scriptकमल हासन बेटी श्रुति के लिए पहली बार करेंगे ये काम, लोकेश कनगराज भी बनेंगे इसका हिस्सा | Shruti Haasan work with Father Kamal Haasan and Leo Director Lokesh Ka | Patrika News
टॉलीवुड

कमल हासन बेटी श्रुति के लिए पहली बार करेंगे ये काम, लोकेश कनगराज भी बनेंगे इसका हिस्सा

Kamal Haasan And Shruti Haasan: एक्टर कमल हासन अब अपनी बेटी श्रुति हासन के लिए वो चीज करने जा रहे हैं जो उन्होंने इससे पहले कभी नहीं की है।

Feb 07, 2024 / 10:36 am

Priyanka Dagar

shruti_haasan_work_with_father_kamal_haasan_and_leo_director_lokesh_kanagaraj_new_movie.jpg

कमल हासन और श्रुति हासन करेंगे साथ काम

Shruti Haasan Work Lokesh Kanagaraj: साउथ के फेमस डायरेक्टर लोकेश कंनगराज अपनी नई फिल्म शुरू करने जा रहे हैं। इसमें लीड रोल में एक्ट्रेस श्रुति हसन नजर आएंगी। लोकेशन कंनगराज ने कमल हासन की ब्लॉबस्टर फिल्म ‘विक्रम’ के बाद एक्टर के प्रोडक्शन हाउस के साथ दोबारा हाथ मिलाया है और अपनी बड़ी फिल्मे की घोषणा कर दी है। ऐसे में बेटी श्रुति हासन के लिए कमल हासन इस फिल्म में ऐसा कुछ करेंगे जो इससे पहले उन्होंने नहीं किया है….
कमल हासन ने किया बेटी श्रुति हासन के लिए पहली बार ये काम (Kamal Haasan And Shruti Haasan)
बता दें, कमल हासन का प्रोडक्शन हाउस ‘राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल’ (आरकेएफआई) लोकेश कनगराज काम करने जा रहे हैं। तो इस फिल्म से कमल हासन भी जुड़े हुए हैं। वे इस फिल्म के निर्माता हैं ऐसा पहली बार होगा कि कमल हासन अपनी बेटी श्रुति हासन के लिए किसी फिल्म का निर्माण करेंगे। इससे पहले भी दोनों पापा-बेटी ने एक दूसरे के साथ काम किया है पर कमल हासन ने कभी श्रुति के लिए किसी फिल्म का निर्माण नहीं किया था जो होगा।
यह भी पढ़ें

OTT पर महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ होगी रिलीज, जानें कब- किस प्लेटफॉर्म पर मचाएगी धमाल

2024 मेें श्रुति करेंगी धमाल (2024 Shruti Haasan Movie)
वहीं, लोकेश कनगराज का आरकेएफआई के साथ यह दूसरा प्रोजेक्ट है। हालांकि अभी तक इस फिल्म का नाम क्या होगा। टाइटल के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। श्रुति हासन ने साल 2023 में ‘वीरा सिम्हा रेड्डी’, ‘सालार’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। 2024 में भी वह ‘डकैत’ और ‘चेन्नई स्टोरी’ में नजर आने वाली हैं।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / कमल हासन बेटी श्रुति के लिए पहली बार करेंगे ये काम, लोकेश कनगराज भी बनेंगे इसका हिस्सा

ट्रेंडिंग वीडियो