विदेशी वेब सीरीज के हैं शौकिन तो इजराइली वेब सीरीज ‘Fauda’ खोल देगी दिमाग के पुर्जे
साई ने आगे कहा कि ‘मैंने लेफ्ट विंग और राइट विंग के बारे में बहुत कुछ सुना है, लेकिन मैं ये नहीं कह सकती कि कौन सही है और कौन गलत है’. इंटरव्यू में साई कहती हैं कि ‘आपको पीड़ितों को बचाने की जरूरत है. अगर आप एक अच्छे इंसान हैं, तो आपको नहीं लगता कि वही सही हैं. मैं न्यूट्रल रहती हूं. मैं हमेशा लोगों की मदद करने की कोशिश करती हूं. मुझे लगता है कि सिर्फ दो समान लोगों के बीच लड़ाई हो सकती है, लेकिन दो अलग लोगों के बीच नहीं हो सकती’. वहीं उनके इस बयान पर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.
साई पल्लवी के फैंस उनका सपोर्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ‘वे हमेशा सही बोलती हैं’. एक यूजर ने लिखा था कि ‘साउथ के सभी स्टार्स सच बोलने के लिए जाने जानते हैं’. वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि ‘मैं साई की बात ये एकदम सहमत हूं और ये दोनों ही घटनाएं गलत है’. वहीं कुछ यूजर्स उनको ट्रोल करने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं, जिसमें से एक यूजर लिखता है कि ‘साई बेहूदा एक्ट्रेस हैं’. वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि ‘साई को पूरा सच नहीं पता और बिना बात जाने नहीं बोलना चाहिए’. बता दें कि इन दिनों वो अपने आने वाले प्रोजेक्ट की शूटिंग में काफी बिजी चल रही हैं.