scriptकश्मीरी पंडितों और लिंचिंग में क्या अंतर है? Sai Pallavi के बयान पर भड़के यूजर्स | Sai Pallavi On Kashmiri Pandits And Mob Lynching | Patrika News
टॉलीवुड

कश्मीरी पंडितों और लिंचिंग में क्या अंतर है? Sai Pallavi के बयान पर भड़के यूजर्स

हाल में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) कश्मीरी पंडितों और लिंचिंग पर एक बयान दिया है, जिसके बाद से यूजर्स काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स उनका साथ दे रहे हैं.

Jun 16, 2022 / 01:41 pm

Vandana Saini

Sai Pallavi On Kashmiri Pandits And Mob Lynching

Sai Pallavi On Kashmiri Pandits And Mob Lynching

साउथ इंडस्ट्री की नेचुरल ब्यूटी कही जाने वाली और अपने दमदार अभिनय के लिए फैंस के दिलों पर राज करने वाले साई पल्लवी (Sai Pallavi) अपने बेबाद अंदाज के लिए भी खूब जानी जाती है. साई हर मुद्दे पर अपनी बात रखती है फिर उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता कि कोई उनके बारे में क्या सोचता है. इसी बीच उनका एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कश्मीरी पंडितों और लिंचिंग को लेकर अपनी बात रखी है, लेकिन उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं, जहां कुछ यूजर्स उनको ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ उनका साथ दे रहे हैं.
हाल में अपने एक इंटरव्यू के दौरान साई पल्लवी ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) में दिखाए गए कश्मीरी हिंदूओं पर अत्याचार के बारे में बात करतें हुए कहा कि ‘फिल्म में दिखाया गया है कश्मीरी पंडितों पर किस तरह अत्याचार हुआ और उनकी हत्या हुई, लेकिन अभी कुछ समय पहले गाय ले जाने वाले मुस्लिम शख्स को कितनी बुरी तरह से पीटा गया उसको जय श्री राम के नारे लगाने को कहा गया था. ये दोनों ही गलत है और धर्म के नाम पर हिंसा हैं. इन दोनों घटनाओं में क्या अंतर है?’ साथ ही साई ने कहा कि ‘मैं एक न्यूट्रल माहौल में पली बड़ी हूं’.
यह भी पढ़ें

विदेशी वेब सीरीज के हैं शौकिन तो इजराइली वेब सीरीज ‘Fauda’ खोल देगी दिमाग के पुर्जे

https://twitter.com/hashtag/SaiPallavi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ri_shi_21/status/1536909904270659584?ref_src=twsrc%5Etfw

साई ने आगे कहा कि ‘मैंने लेफ्ट विंग और राइट विंग के बारे में बहुत कुछ सुना है, लेकिन मैं ये नहीं कह सकती कि कौन सही है और कौन गलत है’. इंटरव्यू में साई कहती हैं कि ‘आपको पीड़ितों को बचाने की जरूरत है. अगर आप एक अच्छे इंसान हैं, तो आपको नहीं लगता कि वही सही हैं. मैं न्यूट्रल रहती हूं. मैं हमेशा लोगों की मदद करने की कोशिश करती हूं. मुझे लगता है कि सिर्फ दो समान लोगों के बीच लड़ाई हो सकती है, लेकिन दो अलग लोगों के बीच नहीं हो सकती’. वहीं उनके इस बयान पर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.
https://twitter.com/ravindr69757315/status/1537340223134507009?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/Mahendrabhado15/status/1537255186141286400?ref_src=twsrc%5Etfw

साई पल्लवी के फैंस उनका सपोर्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ‘वे हमेशा सही बोलती हैं’. एक यूजर ने लिखा था कि ‘साउथ के सभी स्टार्स सच बोलने के लिए जाने जानते हैं’. वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि ‘मैं साई की बात ये एकदम सहमत हूं और ये दोनों ही घटनाएं गलत है’. वहीं कुछ यूजर्स उनको ट्रोल करने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं, जिसमें से एक यूजर लिखता है कि ‘साई बेहूदा एक्ट्रेस हैं’. वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि ‘साई को पूरा सच नहीं पता और बिना बात जाने नहीं बोलना चाहिए’. बता दें कि इन दिनों वो अपने आने वाले प्रोजेक्ट की शूटिंग में काफी बिजी चल रही हैं.

Hindi News / Entertainment / Tollywood / कश्मीरी पंडितों और लिंचिंग में क्या अंतर है? Sai Pallavi के बयान पर भड़के यूजर्स

ट्रेंडिंग वीडियो