scriptरिलीज से पहले मेकर्स ने शेयर किया Pushpa 2: The Rule का BTS वीडियो, ताबड़तोड़ हो रही है बुकिंग | Pushpa 2 BTS Making Video release Allu Arjun and Fahadh Faasil in action | Patrika News
टॉलीवुड

रिलीज से पहले मेकर्स ने शेयर किया Pushpa 2: The Rule का BTS वीडियो, ताबड़तोड़ हो रही है बुकिंग

Pushpa 2 BTS Making Video: पुष्पा 2: द रूल के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन की फिल्म का बीटीएस वीडियो शेयर किया है।

मुंबईDec 03, 2024 / 01:58 pm

Jaiprakash Gupta

Pushpa 2 BTS Making Video release Allu Arjun and Fahadh Faasil in action
Pushpa 2 BTS Making Video: 2024 की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल कुछ ही दिन में रिलीज होने वाली है और लोग इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। ट्रेलर और गानों ने बस पुष्पा की दुनिया की हल्की सी झलक दी थी। अब मेकर्स ने इसका एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है। 
पुष्पा 2: द रूल इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है, जो रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है। इसके बीटीएस वीडियो को देखकर आपको भी ऐसा ही लगेगा। मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है।
यह भी पढ़ें

फेमस एक्ट्रेस Shweta Tiwari का पुराना वीडियो वायरल, लोग बोले- देसी नारी…

पुष्पा 2: द रूल का बीटीएस वीडियो

Pushpa 2 BTS Making Video
इसमें साउथ स्टार अल्लू अर्जुन का पुष्पराज को पर्दे पर उतारने का जबरदस्त डेडिकेशन, रश्मिका मंदाना का श्रीवल्ली के रूप में वही पुराना जादू, फहाद फासिल का एसपी भंवर सिंह शेखावत के रोल में दमदार परफॉर्मेंस और डायरेक्टर सुकुमार की शानदार कहानी दिखती है।
यह भी पढ़ें

Mallika Sherawat का लेटेस्ट वीडियो वायरल, लोगों को याद आ गई ‘मर्डर’ गर्ल

इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- “आप तक सबसे बड़ी इंडियन फिल्म लाने के लिए बहुत सारा विजन, कोशिश और कड़ी मेहनत की गई है, जंगल में लगी आग के मेकिंग #Pushpa2TheRule को देखिए।” 
यह भी पढ़ें

हिना खान कैंसर को नहीं दे पाएंगी मात? जवाब देते ही रोने लगी एक्ट्रेस, Video वायरल

पुष्पा 2: द रूल की स्टारकास्ट 

Pushpa 2 BTS Making Video
पुष्पा 2: द रूल सुकुमार के डायरेक्शन में बनी है, जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में हैं। फिल्म को मइत्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने प्रोड्यूस किया है, और इसका म्यूजिक टी-सीरीज़ पर रिलीज हुआ है। ये फिल्म 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह भी पढ़ें
 

हार्दिक की एक्स वाइफ Natasa Stankovic ने इंस्टा पर शेयर की दिल की बात, बोलीं- तुम आखिरी हो..

पुष्पा 2: द रूल की अडवांस बुकिंग 

इसकी ताबड़तोड़ अडवांस बुकिंग जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ की कुल ओपनिंग डे एडवांस बुकिंग 50.30 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। सोमवार तक ओपनिंग डे के लिए 11 लाख 84 हजार 957 टिकट बिके हैं। वहीं ‘बुक माई शो’ का कहना है कि पहले वीकेंड के लिए 10 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। बताया जा रहा है कि यह आंकड़ा 20 लाख टिकटों तक पहुंच सकता है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / रिलीज से पहले मेकर्स ने शेयर किया Pushpa 2: The Rule का BTS वीडियो, ताबड़तोड़ हो रही है बुकिंग

ट्रेंडिंग वीडियो