scriptSpirit Movie Cast: प्रभास की ‘स्पिरिट’ में करीना- सैफ का होगा ये खास रोल, डिटेल्स आई सामने | Prabhas new movie Spirit cast Saif Ali Khan Kareena Kapoor role villain release date all details | Patrika News
टॉलीवुड

Spirit Movie Cast: प्रभास की ‘स्पिरिट’ में करीना- सैफ का होगा ये खास रोल, डिटेल्स आई सामने

Prabhas Movie Spirit: प्रभास की नई फिल्म ‘स्पिरिट’ में करीना कपूर और सैफ अली खान खास रोल निभाने वाले हैं। जिसे सुनकर उनके फैंस काफी खुश हो रहे हैं।

मुंबईSep 27, 2024 / 10:03 am

Priyanka Dagar

Spirit Movie Cast

Spirit Movie Cast

Spirit Movie: साउथ सुपरस्टार प्रभास की नई फिल्म एक ‘स्पिरिट’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के बाद से ही ‘संदीप वांगा रेड्डी’ एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म प्रभास के साथ लेकर आ रहे हैं। फिल्म का टाइटल स्पिरिट रखा गया है। अब फिल्म की कास्ट पर भी काम शुरू हो चुका है। फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है जिसे सुनकर एक बार फिर फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ने वाली है। खबर है कि फिल्म ‘स्पिरिट’ में बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और उनकी पत्नी यानी एक्ट्रेस करीना कपूर की एंट्री हो चुकी है। वहीं, सैफ इस समय फिल्म ‘देवरा’ में विलेन के रोल में नजर आ रहे है। वह फिल्म में भैरा का रोल निभा रहे हैं। शुक्रवार 27 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म देवरा में फैंस को उनका रोल बेहद पसंद आ रहा है और इसी सफलता के बीच वह एक और साउथ की फिल्म में नजर आने वाले हैं।

प्रभास की फिल्म ‘स्पिरिट’ की कास्ट (Spirit Movie Entry Saif Ali Khan And Kareena Kapoor)

फिल्म ‘स्पिरिट’ में अब सैफ अली खान और करीना कपूर के रोल को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आ गई है। दोनों इस फिल्म में क्या रोल अदा करेंगे इसका खुलासा हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें इस फिल्म में करीना कपूर खान और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) दोनों ही विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे। ये एक दुलर्भ अवसर होगा जब रियल लाइफ कपल फिल्म में नकारात्मक जोड़ी की भूमिका निभाएंगे। और प्रभास के साथ ये कास्टिंग की खबर के बाद से ही फैंस इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से करने लगे हैं। इस फिल्म में हीरो की भूमिका लगभग पक्की हो गई है। साथ ही इस फिल्म में विलेन के किरदार के लिए कोरियाई अमेरिकी अभिनेता मा डोंग-सेओक(Ma Dong-Seok) जिन्हें डॉन ली के नाम से भी जाना जाता है, उन्हें साइन किया गया है। अब सैफ और करीना को लेकर भी खबर है कि दोनों इस फिल्म में विलेन का रोल ही निभाएंगे। हालांकि अभी तक इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
Spirit Movie Entry Saif Ali Khan And Kareena Kapoor

फिल्म ‘स्पिरिट’ कब होगी रिलीज

प्रभास (Prabhas) की फिल्म स्पिरिट (Spirit Movie) कब तक फ्लोर पर आएगी। इसे लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। लेकिन खबरों की मानें तो 2026 तक (Spirit Movie Kab Aayegi) ये फिल्म रिलीज हो सकता है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि भूषण कुमार ने दिए एक इंटरव्यू में इसका हिंट दिया था। बता दें, इससे पहले प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी। अब दर्शकों को इसके दूसरे पार्ट का भी इंतजार है। 

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Spirit Movie Cast: प्रभास की ‘स्पिरिट’ में करीना- सैफ का होगा ये खास रोल, डिटेल्स आई सामने

ट्रेंडिंग वीडियो