जब फिल्म निर्देशक Imtiaz Ali ने निभाया था ‘आतंकी मेमन’ का किरदार, क्या आपने देखी है वो फिल्म?
वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर महेश बाबू का नाम है, जो हाल में बॉलीवुड में अपने डेब्यू पर एक विवादित बयान को लेकर छाए हुए थे, जिसके लिए उन्होंने कहा था कि ‘बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता’. इसके अलावा तीसरे नबंर पर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के भीम जूनियर एनटीआर का नाम शामिल है. वहीं चौथे नंबर पर ‘पुष्पा’ के अल्लू अर्जुन का नाम है. साथ ही पांचवे नंबर पर ‘आरआरआर’ के राम यानी राम चरण का नाम लिखा है. छठें पर पावर स्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) का नाम है.
वहीं सांतवे नंबर पर नानी (Nani) का नाम है. आठवें पर Liger स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) का नाम है. बता दें कि इस लिस्ट में सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) का नाम नौवे और रवि तेज (Ravi Tej) का नाम दसवें स्थान है. बता दें कि एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने रॉटेन टोमाटोज़ की 2022 की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की सूची (Rotten Tomatoes List) में 46 वां स्थान हासिल किया और हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ (Avengers: Endgame) के बराबर की रेटिंग पाई है.