इस नेशनल अवार्ड विनिंग तमिल फिल्म में कासियाम्मल अपने किरादर के लिए जानी जाती थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 फरवरी यानी रविवार तड़के तीन बजे मां- बेटे में झगड़ा हुआ जिसमें शराबी बेटे नम्माकोडी ने अपनी मां का कत्ल कर दिया। कहा जा रहा है कि बेटे ने शराब के लिए पैसे मांगे थे और जब मां ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो उसने अपनी एक्ट्रेस मां को गुस्से में आकर लकड़ी के लट्ठ से बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं इस लट्ठ से पीटते- पीटते उस बेटे में अपनी 74 साल की मां की हत्या कर दी। शराब एक्ट्रेस की मौत की वजह बन गई।
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और उन्होंने एक्ट्रेस कासियाम्मल के घर से वो लकड़ी के लट्ठ भी जब्त कर लिए हैं जिससे इस हत्या को अंजाम दिया गया है। कासियाम्मल के बेटे नम्माकोडी की उम्र 51 साल है और अब उनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। देखना होगा इस केस में आगे कौन- सा नया अपडेट सामने आता है। इस वक्त तो ये खबर सुनकर फैंस के होश उड़े हुए हैं और फिल्म इंडस्ट्री पर मातम के बदल छा गए हैं। हर तरफ शोक की लहर दौड़ रही है।