scriptअल्लू अर्जुन पर पुलिस का बड़ा एक्शन! आई नई मुसीबत, एक्टर को मिला समन | Allu Arjun Hyderabad Police Summons pushpa 2 sandhya theatre Stampede mishap for investigation | Patrika News
टॉलीवुड

अल्लू अर्जुन पर पुलिस का बड़ा एक्शन! आई नई मुसीबत, एक्टर को मिला समन

Allu Arjun Hyderabad Police Summons: अल्लू अर्जुन पर मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। हैदराबाद पुलिस ने एक्टर को भगदड़ मामले में फिर समन भेजा है।

मुंबईDec 24, 2024 / 10:17 am

Priyanka Dagar

Allu Arjun Hyderabad Police

Allu Arjun Hyderabad Police

Allu Arjun Hyderabad Police Summons: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एक्टर को एक बार फिर समन भेजा गया है। हैदराबाद पुलिस ने ‘पुष्पराज’ को आज यानी 24 दिसंबर को हाजिर होने के लिए कहा है। इस खबर के बाद एक्टर के फैंस काफी हैरान और परेशान हो गए हैं। सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन ट्रेंड कर रहा है। हर कोई अपने फेवरेट स्टार को सपोर्ट कर रहा है, तो वहीं कई हैदराबाद भगदड़ में उन्हें जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। आइये जानते हैं कि आखिर जेल जाने के बाद और फिर पूरी रात जेल में रहने के बाद अब क्यों अल्लू अर्जुन को समन मिला है। अब क्या उनके खिलाफ नए आरोप लगे हैं?

अल्लू अर्जुन को फिर मिला हैदराबाद पुलिस का समन (Allu Arjun Hyderabad Police Summons)

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर बड़ी-बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी धूल चटा रही है। ये फिल्म दुनिया में धुआंधार कमाई कर छा गई है। इसी बीच कुछ समय पहले यानी फिल्म के रिलीज से एक दिन पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग थी और एक्टर के चाहने वाले अभिनेता की एक झलक पाने के लिए दौड़ पड़े थे। उस समय ऐसी भगदड़ मची कि एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसका आठ वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में पूछताछ के लिए ही अब अभिनेता को हैदराबाद पुलिस ने समन भेजा है। पुलिस ने घटना के संबंध में ही अभिनेता को मंगलवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें

Salaar 2 and KGF 3: प्रभास की ‘सालार 2’ और यश की ‘केजीएफ 3’ पर आया बड़ा अपडेट, फैंस खुशी से झूमें

Allu Arjun Hyderabad Police Summons

अल्लू अर्जुन को घर के बाहर हुआ जमकर प्रदर्शन

अल्लू अर्जुन की एक्टिंग को देख एक तरफ देश वाहवाही कर रहा है, तो एक तरफ उनकी उसी मामले में गलती भी मान रहा है। इसी मामले में एक्टर गिरफ्तार हुए थे और तब से ही अल्लू अर्जुन लोगों के निशाने पर हैं। उनके घर के बाहर तोड़फोड़ की गई। उनके घर पर पत्थरबाजी भी की गई। लोगों ने प्रदर्शन कर एक्टर के खिलाफ नारेबाजी की और मृत महिला को न्याय दिलाने की मांग भी की। साथ ही प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मृत महिला के परिवार को एक्टर 1 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान करें। वरना अच्छा नहीं होगा। बता दें, मृत महिला का जो 8 साल का बेटा है उसे डॉक्टर्स ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया है। इस खबर के बाद ही ये पूरे मामले ने तूल पकड़ा हुआ है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / अल्लू अर्जुन पर पुलिस का बड़ा एक्शन! आई नई मुसीबत, एक्टर को मिला समन

ट्रेंडिंग वीडियो