scriptएक्टर प्रकाश राज के घर गूंजी बेटे की किलकारी | Actor Prakash Raj's son's shriek rang home | Patrika News
टॉलीवुड

एक्टर प्रकाश राज के घर गूंजी बेटे की किलकारी

प्रकाश की पहली वाइफ ललिता कुमारी की दो बेटियां हैं-मेघना और पूजा’। 2009 में प्रकाश ने ललिता से तलाक लेने के बाद पोनी वर्मा से शादी की थी

Feb 04, 2016 / 11:04 am

dilip chaturvedi

prakash raj

prakash raj

चेन्नई। बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर प्रकाश राज तीसरी बार पिता बने। जी हां, प्रकाश की दूसरी वाइफ पोनी वर्मा ने बुधवार को बेटे को जन्म दिया है। इससे पहले प्रकाश की पहली वाइफ ललिता कुमारी की दो बेटियां हैं-मेघना और पूजा। गौरतलब है कि 2009 में प्रकाश ने ललिता से तलाक लेने के बाद पोनी वर्मा से शादी की थी। पोनी पेशे से कोरियोग्राफर हैं।

एक्टर प्रकाश ने पिता बनने की जानकारी ट्विटर पर दी है। उन्होंने लिखा, ‘नमस्कार, मुझे और पोनी को हमारे जीवन के इस सुखद पल को आपके साथ साझा करके काफी खुशी हो रही है। हमारे घर बेटे का जन्म हुआ है। उसे आशीर्वाद दें।’

दक्षिण भारतीय सिनेमा जगत के सबसे व्यस्त और लोकप्रिय कलाकारों में से एक प्रकाश तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं और उन्होंने अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। प्रकाश राज ने बॉलीवुड की फिल्मों में काफी फिल्मों में अभियन किया है। 2000 में उन्होंने फिल्म ‘शक्ति:द पावरà से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद फिल्म ‘खाकी’ में उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई थी। इसमें वो एक भ्रष्ट पुलिस अफसर का रोल निभाया था। इसके अलावा बॉलीवुड में उनकी ‘वांटेड’,’सिंघम’ और ‘दबंग2’ उल्लेखनीय फिल्में हैं।


Hindi News / Entertainment / Tollywood / एक्टर प्रकाश राज के घर गूंजी बेटे की किलकारी

ट्रेंडिंग वीडियो