30 साल की शिवांगी वर्मा से जुड़ा 71 साल के एक्टर का नाम, अब तोड़ी चुप्पी और बताई वजह
Govind Namdev Dating Rumor: बॉलीवुड के एक 71 साल के एक्टर 31 साल की शिवांगी वर्मा को डेट कर रहे हैं। ऐसी खबरें हैं। अब इस एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है। जानिए उन्होंने क्या कहा।
Govind Namdev Dating Rumor: बॉलीवुड एक्टर गोविंद नामदेव कई सालों से इंडस्ट्री में हैं। उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है। 71 साल के ये एक्टर तब सुर्खियों में आ गए जब अचानक इनका नाम एक 30 साल की एक्ट्रेस से जुड़ने लगा।
सबसे पहले बताते हैं कि आपको ये डेटिंग की बात कैसे उठी। दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक्टर गोविंद नामदेव ने एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में उन्हें शिवांगी वर्मा के साथ पोज देते हुए देखा गया। इसका कैप्शन उन्होंने लिखा- ‘प्यार की कोई उम्र नहीं होती, कोई सीमा नहीं होती।’
ये देखने के बाद फोटो तेजी से वायरल होने लगी। लोग इस पर जमकर कमेंट करने लगे। उन्हें लगा कि 71 साल की उम्र में अब गोविंद नामदेव डेटिंग कर रहे हैं। लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। तब गोविंद ने इस फोटो की सच्चाई और वजह लोगों को बताई।
गोविंद नामदेव ने डेटिंग सफाई देते हुए एक पोस्ट इंस्टा पर शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘ये रियल लाइफ लव नहीं है। रील लाइफ है जनाब! एक फिल्म है ‘गौरीशंकर गौहरगंज वाले’ जिसकी शूटिंग हम इंदौर में कर रहे हैं। यह उसी फिल्म का प्लॉट है। इसमें एक बूढे आदमी को जवान लड़की से प्यार हो जाता है।’
शिवांगी वर्मा कौन हैं?
इस तरह जो लोग सोच रहे थे कि एक्टर बुढ़ापे में डेटिंग कर रहे हैं उनकी जुबान पर ताला लग गया। चलिए आपको अब बता देते हैं कि शिवांगी कौन हैं। शिवांगी वर्मा एक उभरती हुई एक्ट्रेस हैं। वो जल्द ही गोविंद नामदेव के साथ फिल्म ‘गौरीशंकर गौहरगंज वाले’में नजर आएंगी।