केन्द्रीय मंत्री का अलग अंदाज
शुक्रवार को टीकमगढ़ में सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम में दिव्यांग शामिल हुए थे। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय मंत्री वीरेन्द्र खटीक भी पहुंचे थे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक ने सभी का माल्यापर्ण कर स्वागत किया और फिर सभी से कहा कि चलो आज बाजार घूमने चलते हैं। बाजार भ्रमण के दौरान मंत्री ने दिव्यांगों से कुछ खाने के बारे में पूछा तो सभी ने चाट खाने की बात कही।
देखें वीडियो-
मंत्री ने दिव्यांगों के साथ की चाट पार्टी
दिव्यांगों द्वारा चाट खाने की इच्छा जताने के बाद केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक दिव्यांगों को लेकर एक चाट के ठेले पर पहुंचे। यहां खुद वीरेन्द्र खटीक ने चाट लेकर दिव्यांगों को परोसीं। दिव्यांगों ने चाट पार्टी के दौरान चाट के ठेले पर मन की फुलकी, आलू चाप, करेला, दहीबड़ा आदि बनवाया । मंत्री वीरेन्द्र खटीक ने कहा कि इन बच्चों के प्रति सरकार संवेदनशील है। हमारे प्रधानमंत्री ने इन बच्चों के लिए दिव्यांग शब्द दिया है। यह बच्चें भी आम बच्चों की तरह खुद को महसूस करें और सार्वजनिक रूप से बाजार आदि का भ्रमण कर अपनी इच्छाओं को बताए, ऐसा प्रयास किया जा रहा है।
देखें वीडियो-