परवेश शेख, अरमान अली, चतुभुर्ज राय, शिव कुशवाहा ने बताया कि आज के दौर में युवा अपने मोबाइल और कंप्यूटर का उपयोग लगभग हर कार्य के लिए कर रहे है, चाहे वह बैंकिंग हो, शॉपिंग हो, सोशल मीडिया का उपयोग हो या फि र किसी प्रतियोगिता में भागीदारी। ऐसे में साइबर अपराधियों द्वारा ऑनलाइन ठगी, व्यक्तिगत जानकारी चुराने की घटनाएं बढ़ गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए पत्रिका रक्षा कवच अभियान ने युवा पीढ़ी को इन अपराधों के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न जागरूकता सत्र से जगरूक किया है।