scriptअवैध कनेक्शधारियों पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ नोटिस | Patrika News
टीकमगढ़

अवैध कनेक्शधारियों पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ नोटिस

10900 कनेक्शनधारियों के अलावा ढाई हजार अवैध कनेक्शन टीकमगढ़. नगरपलिका क्षेत्र में अवैध नल कनेक्शन काटने के लिए नोटिस जारी करने का सिलसिला जारी है। २७ वार्डों में नपा ने जांच के बाद १४६५ नल कनेक्शन काटने का नोटिस दिया है। लेकिन नल कनेक्शन दिए जाने वाली लापरवाही की जांच नहीं की जा रही है। […]

टीकमगढ़Jan 15, 2025 / 06:33 pm

akhilesh lodhi

बरी घाट का पानी प्लांट

बरी घाट का पानी प्लांट

10900 कनेक्शनधारियों के अलावा ढाई हजार अवैध कनेक्शन

टीकमगढ़. नगरपलिका क्षेत्र में अवैध नल कनेक्शन काटने के लिए नोटिस जारी करने का सिलसिला जारी है। २७ वार्डों में नपा ने जांच के बाद १४६५ नल कनेक्शन काटने का नोटिस दिया है। लेकिन नल कनेक्शन दिए जाने वाली लापरवाही की जांच नहीं की जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ढाई हजार से अधिक नल कनेक्शन पाइप लाइनों से किए गए है। खास बात यह है कि इतनी अधिक संख्या में अवैध नल कनेक्शन कैसे हुए और कार्रवाई क्यों नहीं हो पाई है। शहर में करीब 1७ हजार से अधिक घर है, लेकिन पानी के कनेक्शनों की संख्या केवल १०९०० है। इसमें शहर की कुछ कॉलोनियां ऐसी भी है, जहां नपा की पाइप लाइन नहीं है। वहां ९० प्रतिशत आबादी भूजल का ही उपयोग कर रही है।
२७ वार्डों में १०९०० नल कनेक्शन दर्ज है। वहीं अवैध २५०० के करीब है। जिन पर कार्रवाई करने के लिए हर साल टीमों का गठन किया जाता है, महीना गुजरने के बाद मामला ठंडे वस्ते में चला जाता है। कई नल कनेक्शन कार धुलाई सेंटर, शोरूम, दुकानों और मकानों में लगे है। इसके साथ ही कई कनेक्शनों का पानी पूरे बर्बाद होता है। इस व्यवस्था के लिए ९० नपा में पीएचई के कर्मचारी काम कर रहे है। उसके बाद भी अवैध नल कनेक्शनों को बंद नहीं किया जा रहा है। इससे हर महीने नपा को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान होता है। जबकि अवैध कनेक्शनों की सूची तैयार की जा रही है, शहरी क्षेत्रों में अवैध कनेक्शन धारकों को नोटिस जारी कर दिए है। नोटिस में स्पष्ट किया कि कहीं भी चेकिंग के दौरान अवैध कनेक्शन मिला तो जुर्माना लगाया जाएगा।
१४६५ अवैध नल कनेक्शनधारियों को दिए नोटिस
नपा पीएचई विभाग ने बताया कि शहर में ढाई हजार से अधिक अवैध नल कनेक्शन है। १४६५ अवैध नल कनेक्शनधारियों को नोटिस दिए गए है। उसमें से ९०० कनेक्शनधारियों को वैध करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध नल कनेक्शनधारियों को वैध नल कनेक्शन कराने के लिए १०१३० रुपए और नए कनेक्शन का ७००० हजार रुपए चार्ज है। बताया गया कि१०९०० कनेक्शनधारियों पर एक करोड रुपए से अधिक बकाया पड़ी है। एक महीने में कनेक्शन का चार्ज २६० रुपए तय किया गया था।
एक दिन में ५५ लाख लीटर हो रहा पानी सप्लाई
जमानी नदी पर बरी घाट प्लांट बनाया गया है। जहां पर दो फिल्टर प्लांट लगे है।१२.६५ एमएलडी प्लांट से एक दिन छोड़ और दूसरा ३.३५ एमएलडी प्लांट दो दिन छोडक़र ५५ लाख लीटर पानी सप्लाई किया जा रहा है। इन्हीं से नगर की आठों टंकियों को भरा जाता है। उसके बाद नगर में सप्लाई किया जाता है।
यह होता पानी का स्टोरेज
नगर में आठ पानी की टंकी बनी है। हनुमान चालीसा की टंकी में २.७३ लाख लीटर, बानपुर दरवाजा गायत्री मंदिर की टंकी में ४.५४ लाख लीटर, सिविल लाइन की टंकी में ४.४५ लाख लीटर, कलेक्ट्रेट के सामने की टंकी में ४.५४ लाख लीटर, गंजीखाना की टंकी में ९ लाख लीटर, ढोंगा की टंकी में ९ लाख लीटर, पुरानी टेहरी की टंकी में ६.८१ लाख लीटर और ऊपर की सडक़ की टंकी में ४ लाख लीटर पानी स्टोरेज किया जा रहा है। पेयजल संकट के समय शहर में सप्लाई किया जाएगा।
फैक्ट फाइल
१०९००- नगरपालिका में वैध नल कनेक्शन
२५००- नगरपालिका में अवैध नल कनेक्शन
१७०००- नगरपालिका में मकान संख्या
०८- नगरपालिका में पानी की टंकी
२ बरी घाट पर पानी प्लांट
५५ लाख लीटर एक दिन में पानी सप्लाई
४६ लाख लीटर ८ पानी की टंकी में स्टोरेज पानी
९३ नगरपालिका पीएचई में कर्मचारी
१२.६५ एमएलडी फिल्टर प्लांट
३.३५ एमएलडी फिल्टर प्लांट
इनका कहना
अवैध नल कनेक्शनधारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। नोटिस देकर अवैध को वैध कराया जा रहा है। कनेक्शनों की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है। बकाया राशि वसूली का कार्य भी चल रहा है।
अनिल श्रीवास्तव, जल प्रदाय अधिकारी नगरपालिका टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / अवैध कनेक्शधारियों पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो