नपा पीएचई विभाग ने बताया कि शहर में ढाई हजार से अधिक अवैध नल कनेक्शन है। १४६५ अवैध नल कनेक्शनधारियों को नोटिस दिए गए है। उसमें से ९०० कनेक्शनधारियों को वैध करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध नल कनेक्शनधारियों को वैध नल कनेक्शन कराने के लिए १०१३० रुपए और नए कनेक्शन का ७००० हजार रुपए चार्ज है। बताया गया कि१०९०० कनेक्शनधारियों पर एक करोड रुपए से अधिक बकाया पड़ी है। एक महीने में कनेक्शन का चार्ज २६० रुपए तय किया गया था।
जमानी नदी पर बरी घाट प्लांट बनाया गया है। जहां पर दो फिल्टर प्लांट लगे है।१२.६५ एमएलडी प्लांट से एक दिन छोड़ और दूसरा ३.३५ एमएलडी प्लांट दो दिन छोडक़र ५५ लाख लीटर पानी सप्लाई किया जा रहा है। इन्हीं से नगर की आठों टंकियों को भरा जाता है। उसके बाद नगर में सप्लाई किया जाता है।
नगर में आठ पानी की टंकी बनी है। हनुमान चालीसा की टंकी में २.७३ लाख लीटर, बानपुर दरवाजा गायत्री मंदिर की टंकी में ४.५४ लाख लीटर, सिविल लाइन की टंकी में ४.४५ लाख लीटर, कलेक्ट्रेट के सामने की टंकी में ४.५४ लाख लीटर, गंजीखाना की टंकी में ९ लाख लीटर, ढोंगा की टंकी में ९ लाख लीटर, पुरानी टेहरी की टंकी में ६.८१ लाख लीटर और ऊपर की सडक़ की टंकी में ४ लाख लीटर पानी स्टोरेज किया जा रहा है। पेयजल संकट के समय शहर में सप्लाई किया जाएगा।
१०९००- नगरपालिका में वैध नल कनेक्शन
२५००- नगरपालिका में अवैध नल कनेक्शन
१७०००- नगरपालिका में मकान संख्या
०८- नगरपालिका में पानी की टंकी
२ बरी घाट पर पानी प्लांट
५५ लाख लीटर एक दिन में पानी सप्लाई
४६ लाख लीटर ८ पानी की टंकी में स्टोरेज पानी
९३ नगरपालिका पीएचई में कर्मचारी
१२.६५ एमएलडी फिल्टर प्लांट
३.३५ एमएलडी फिल्टर प्लांट
इनका कहना
अवैध नल कनेक्शनधारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। नोटिस देकर अवैध को वैध कराया जा रहा है। कनेक्शनों की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है। बकाया राशि वसूली का कार्य भी चल रहा है।
अनिल श्रीवास्तव, जल प्रदाय अधिकारी नगरपालिका टीकमगढ़।