१६ जनवरी को खबर का प्रकाशन किया और खबर में बैरवार गांव के दयाराम आदिवासी, रामदीन आदिवासी, रवि आदिवासी, प्रभू आदिवासी ने बताया था कि ग्राम पंचायत बैरवार में शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। मनमर्जी से काम किए जा रहे है। खबर प्रकाशन कि बाद जतारा जनपद पंचायत सीईओ सिद्ध गोपाल वर्मा ने सरपंच को निर्देश दिए और रोजगार गारंटी के निर्माण कार्यों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के आदेश दिए है। बैरवार सरपंच सुरेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि इन बेरोजगारों को सीईओ के आदेश पर नंदनफल उद्यान में काम दिया गया है।