scriptरिटायर होते ही एमपी के बड़े अधिकारी के घर छापा, करोड़ों की दौलत मिली | mp news EOW raid retired cooperative bank officer house Property worth Rs 7.5 crore found | Patrika News
उज्जैन

रिटायर होते ही एमपी के बड़े अधिकारी के घर छापा, करोड़ों की दौलत मिली

mp news: 18 दिन पहले रिटायर हुए सहकारी बैंक अधिकारी के घर से 7.5 करोड़ की संपत्ति मिली, EOW की बड़ी कार्रवाई..।

उज्जैनJan 18, 2025 / 08:07 pm

Shailendra Sharma

UJJAIN
MP NEWS: मध्यप्रदेश के उज्जैन में EOW (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) ने शनिवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में जिला सहकारी बैंक के रिटायर्ड अधिकारी के घर पर छापेमारी की। EOW की छापेमारी में रिटायर्ड अधिकारी के पास करोड़ों रूपए की दौलत मिली है। ईओडब्ल्यू और पुलिस की 30 सदस्यीय टीम ने शनिवार दोपहर 12 बजे अधिकारी के पर पहुंची थी और करीब तीन घंटे तक घर में सर्चिंग की। घर से लाखों रूपए कैश और अचल संपत्ति के दस्तावेज व बैंक लॉकर व बैंक खातों की जानकारी मिली है।

रिटायरमेंट के 18 दिन बाद अधिकारी के घर छापा

जिला सहकारी बैंक के रिटायर्ड अधिकारी अनिल सुहाने के उज्जैन के बसंत विहार स्थित मकान पर शनिवार दोपहर EOW और पुलिस की टीम ने छापा मारा तो हड़कंप मच गया। छापे के दौरान अनिल सुहाने के पास 7.5 करोड़ से अधिक की अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा हुआ है। घर से छापे में 9 लाख रुपए नकद और अचल संपत्ति के कई दस्तावेज सहित बैंक खाते और तीन लॉकर की जानकारी मिली है। लॉकर में करीब 20 लाख की ज्वेलरी होने का अनुमान है। देर शाम तक ज्वेलरी का वैल्यूएशन नहीं हो पाया था। अनिल सुहाने 18 दिन पहले 31 दिसंबर 2024 को ही रिटायर हुए हैं।

यह भी पढ़ें

मंडप में बैठे दूल्हे ने दुल्हन की गोदी में रखा सिर और फिर…

UJJAIN RAID


कॉमर्शियल प्रॉपर्टी और अन्य दस्तावेज

सुहाने के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई। प्रारंभिक जांच में टीम को सुहाने के पास एक 1500 वर्ग फीट का तीन मंजिला मकान, 2500 वर्ग फीट में बना चार मंजिला मकान, उज्जैन के दवा बाजार में दो दुकानें, 2400 वर्ग फीट का एक प्लॉट, 600-600 वर्ग फीट के दो प्लॉट, तीन गाड़ियां और अन्य संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले। आरोप है कि यह संपत्ति शासन की विभिन्न कृषि ऋण योजनाओं की राशि के वितरण में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के माध्यम से अर्जित की गई। सुहाने के पास कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं। इनकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें

एमपी के 5 जिलों को बड़ा फायदा, कई गुना बढ़ेगें जमीनों के रेट

UJJAIN EOW


35 साल में 70 लाख वेतन, 7.5 करोड़ की संपत्ति

पन्ना जिले के मूल निवासी अनिल सुहाने ने 1991 में जिला सहकारी बैंक, नई सड़क उज्जैन में 3 हजार मासिक वेतन पर सब इंजीनियर के पद पर नौकरी की शुरुआत की थी। 31 दिसंबर 2024 को सहायक प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हुए सुहाने 33 साल की नौकरी के दौरान 70 लाख रुपए का वेतन प्राप्त हुआ। यह जांच उज्जैन और पन्ना जिले में सुहाने से जुड़ी अन्य संपत्तियों तक पहुंच सकती है।

Hindi News / Ujjain / रिटायर होते ही एमपी के बड़े अधिकारी के घर छापा, करोड़ों की दौलत मिली

ट्रेंडिंग वीडियो