बताया गया कि शासन ने रबी वितपण वर्ष २०२५-२६ में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य ११ विभागों द्वारा किया जाता है। यह सभी उपार्जन समिति के अध्यक्ष, सचिव और सदस्य होते है। जिसमें कलेक्टर अध्यक्ष होता है। इस समिति में कलेक्टर अध्यक्ष, जिला खाद्य विभाग, नागरिक आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, जिला विपणन केंद्र, कृषि उपज मंडी, नापतौल विभाग, वेयर हाउस विभाग, सहकारिता विभाग के साथ अन्य सदस्य होते है।
शासन स्तर से रबी विपणन के समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन प्रक्रिया का निर्धारण कर दिया गया है। किसान 20 जनवरी से 31 मार्च तक पंजीयन करा सकते है। पंजीयन की व्यवस्था को पिछले वर्ष की तुलना सहज और सुगम बनाया गया है। किसान स्वयं के मोबाईल से एमपी किसान एप के माध्यम से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे। किसानों को पंजीयन केंद्रों में लाइन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी 2425 रुपए घोषित किया गया है। पिछले की तुलना में १५० रुपए अधिक बढ़ाए गए है।
पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केंद्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर की गई है। प्रति पंजीयन के लिए 50 रुपए से अधिक शुल्क निर्धारित नहीं किया जाएगा। किसान पंजीयन के लिए भूमि संबंधी दस्तावेज़ एवं किसान के आधार कार्ड एवं अन्य फ ोटो पहचान पत्रों की जांच की जाएगी। बताया गया कि बटाईदार, वन पट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन सहकारी संस्था द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्रों पर उपलब्ध होगी। इस श्रेणी के शत.प्रतिशत किसानों का सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा किया जाएगा।
निवाड़ी में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन समिति की बैठक हो गई है। वहां पर २३ पंजीयन केंद्र बनाए गए है। सोमवार २० जनवरी से पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लेकिन टीकमगढ़ की जानकारी नहीं है।
घनश्याम प्रजापति, सदस्य कृषि उपज मंडी टीकमगढ़/ निवाड़ी।
मनोज कुमार पालिया, महाप्रबंधक, वेयर हाउस टीकमगढ़।