script20 जनवरी से 31 मार्च किए जाएंगे उपार्जन पंजीयन | Procurement registration will be done from 20 January to 31 March | Patrika News
टीकमगढ़

20 जनवरी से 31 मार्च किए जाएंगे उपार्जन पंजीयन

कलेक्ट्रेट

टीकमगढ़Jan 20, 2025 / 11:59 am

akhilesh lodhi

कलेक्ट्रेट

कलेक्ट्रेट

निवाड़ी में 23 बनाए जाएंगे पंजीयन केंद्र, टीकमगढ़ में नहीं उर्पाजन के लिए बैठक

टीकमगढ़. शासन ने रबी वितपण वर्ष २०२५-२६ में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन २० जनवरी से ३१ मार्च तक करने का आदेश जारी कर दिया है। इस योजना के तहत निवाड़ी में २३ पंजीयन केंद्र बनाए गए है, लेकिन टीकमगढ़ में १९ जनवरी तक इस मामले में बैठक आयोजित नहीं की गई है। जबकि इस कार्य की जिम्मेदारी कलेक्टर से लेकर अन्य १० विभागों के कं धों पर है।
बताया गया कि जिले में २० जनवरी सोमवार से ३१ मार्च तक समर्थन मूल्य गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन कराने के लिए शासन ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए है। इसके तहत निवाड़ी कलेक्टर ने बैठक आयोजित करके सभी सदस्यों के अनुसार निवाड़ी और पृथ्वीपुर में २३ किसान पंजीयन केंद्र बनाए गए है। लेकिन टीकमगढ़ में १९ जनवरी तक पंजीयन केंद्र बनाना तो दूर उपार्जन समिति की बैठक तक आयोजित नहीं हुई है। इस प्रकार की देरी से किसान योजनाओं से वंचित हो जाते है। इस रवैया के कारण पिछले वर्ष उपार्जन में २० हजार का आंकड़ा पार नहीं हो पाया था।
११ विभाग के सहयोग से होता समर्थन मूल्य गेहूं का उपार्जन
बताया गया कि शासन ने रबी वितपण वर्ष २०२५-२६ में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य ११ विभागों द्वारा किया जाता है। यह सभी उपार्जन समिति के अध्यक्ष, सचिव और सदस्य होते है। जिसमें कलेक्टर अध्यक्ष होता है। इस समिति में कलेक्टर अध्यक्ष, जिला खाद्य विभाग, नागरिक आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, जिला विपणन केंद्र, कृषि उपज मंडी, नापतौल विभाग, वेयर हाउस विभाग, सहकारिता विभाग के साथ अन्य सदस्य होते है।
२० जनवरी से ३१ मार्च किए जाएंगे किसान पंजीयन
शासन स्तर से रबी विपणन के समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन प्रक्रिया का निर्धारण कर दिया गया है। किसान 20 जनवरी से 31 मार्च तक पंजीयन करा सकते है। पंजीयन की व्यवस्था को पिछले वर्ष की तुलना सहज और सुगम बनाया गया है। किसान स्वयं के मोबाईल से एमपी किसान एप के माध्यम से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे। किसानों को पंजीयन केंद्रों में लाइन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी 2425 रुपए घोषित किया गया है। पिछले की तुलना में १५० रुपए अधिक बढ़ाए गए है।
पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था
पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केंद्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर की गई है। प्रति पंजीयन के लिए 50 रुपए से अधिक शुल्क निर्धारित नहीं किया जाएगा। किसान पंजीयन के लिए भूमि संबंधी दस्तावेज़ एवं किसान के आधार कार्ड एवं अन्य फ ोटो पहचान पत्रों की जांच की जाएगी। बताया गया कि बटाईदार, वन पट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन सहकारी संस्था द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्रों पर उपलब्ध होगी। इस श्रेणी के शत.प्रतिशत किसानों का सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा किया जाएगा।
इनका कहना
निवाड़ी में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन समिति की बैठक हो गई है। वहां पर २३ पंजीयन केंद्र बनाए गए है। सोमवार २० जनवरी से पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लेकिन टीकमगढ़ की जानकारी नहीं है।
घनश्याम प्रजापति, सदस्य कृषि उपज मंडी टीकमगढ़/ निवाड़ी।
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की बैठक अभी नहीं हुई है। वेयर हाउस उपार्जन समिति का सदस्य होता है। पंजीयन २० जनवरी से होना है। कृषि विभाग और कॉपरेटिव विभाग पोस्टर के माध्यम से प्रचार प्रसार करेंगे।
मनोज कुमार पालिया, महाप्रबंधक, वेयर हाउस टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / 20 जनवरी से 31 मार्च किए जाएंगे उपार्जन पंजीयन

ट्रेंडिंग वीडियो