scriptगोचर भूमि को खाली कराने दो तहसीलदारों ने जारी किए थे आदेश | Patrika News
टीकमगढ़

गोचर भूमि को खाली कराने दो तहसीलदारों ने जारी किए थे आदेश

सडक़ों पर मवेशी

टीकमगढ़Nov 11, 2024 / 12:20 pm

akhilesh lodhi

सडक़ों पर मवेशी

सडक़ों पर मवेशी

पटवारियों को एक सप्ताह का दिया था जमीन खाली कराने का आदेश, कार्रवाई नहीं होने से सडक पर उतरेगा सरपंच संघ

टीकमगढ़. फसलों के नुकसान को बचाने और सडक़ पर होने वाली जनहानि को रोकने सरपंच संघ ने गांव-गांव बैठकें आयोजित की थी। बैठकों के बाद दिगौड़ा और मोहनगढ़ तहसीलदार को सामूहिक रूप से पत्र दिए थे। दिगौड़ा ने १७ अगस्त और मोहनगढ़ ने २० अगस्त को गोचर भूमि जमीन खाली कराने पटवारियों को आदेश दिए थे। लेकिन तीन महीने बाद पटवारियों ने कार्रवाई नहीं की है। राजस्व विभाग कार्रवाई नहीं करता है तो संघ को सडक़ पर आकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
जिले में हजारों हेक्टेयर गोचर जमीन प्रत्येक गांव में आवंटित की गई है। उन जमीन पर गांव के जमीनदारों और किसानों ने अतिक्रमण कर लिया है। गांव के मवेशियों को सडक़ पर छोड़ दिया है। उनसे सडक़ पर चलने वाले वाहन चालक टकरा रहे है। कोई मौत को गले लगा रहा है तो कोई मौत और जिंदगी लड़ाई अस्पतालों में लड़ रहा है। साथ ही सडक़ों पर मवेशियों को बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर टकरा रहे है। जिसमें पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग और परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिम्मेदारों की लापरवाही किसानों के लिए मुशिबत
अगस्त महीने में मोहनगढ़ और दिगौड़ा तहसीलदार ने संबंधित क्षेत्र के सभी हल्का पटवारियों को गोचर भूमि खाली कराने के आदेश दिए थे। तहसीलदार के आदेश पटवारियों को गोचर जमीन को खाली कराने के लिए नहीं पहुंचा पाए। आज भी आदेश सोशल मीडिया पर घूम रहा है। अब दोनों स्थानों के तहसीलदार भी आदेशों को भूल गए है।
दिगौड़ा और मोहनगढ़ तहसीलदार ने हल्का पटवारियों के नाम जारी किए आदेश
सरपंच संघ अध्यक्ष ने कहा कि ज्ञापन के बाद दिगौड़ा तहसीलदार ने १७ अगस्त और मोहनगढ़ तहसीलदार ने २० अगस्त को गोचर भूमि को खाली कराने के आदेश हल्का पटवारियों के नाम जारी किए थे। गाोचर भूमि का कब्जा हटाकर तीन दिवस में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए थे। लेकिन आज तक पटवारी मौके पर नहीं पहुुंचे है।
इनका कहना
अगस्त में तहसीलदारों ने गोचर भूमि को खाली कराने के लिए आदेश पटवारियों के नाम जारी किए थे। उस मामले में आज तक कार्रवाई नहीं हुई है। एक बार फिर से एसडीएम और कलेक्टर के नाम पत्र भेजा जाएगा। उसके बाद सडक़ पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा।
रंजीत सिंह यादव, अध्यक्ष सरपंच संघ जतारा ब्लॉक टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / गोचर भूमि को खाली कराने दो तहसीलदारों ने जारी किए थे आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो