अगस्त महीने में मोहनगढ़ और दिगौड़ा तहसीलदार ने संबंधित क्षेत्र के सभी हल्का पटवारियों को गोचर भूमि खाली कराने के आदेश दिए थे। तहसीलदार के आदेश पटवारियों को गोचर जमीन को खाली कराने के लिए नहीं पहुंचा पाए। आज भी आदेश सोशल मीडिया पर घूम रहा है। अब दोनों स्थानों के तहसीलदार भी आदेशों को भूल गए है।
सरपंच संघ अध्यक्ष ने कहा कि ज्ञापन के बाद दिगौड़ा तहसीलदार ने १७ अगस्त और मोहनगढ़ तहसीलदार ने २० अगस्त को गोचर भूमि को खाली कराने के आदेश हल्का पटवारियों के नाम जारी किए थे। गाोचर भूमि का कब्जा हटाकर तीन दिवस में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए थे। लेकिन आज तक पटवारी मौके पर नहीं पहुुंचे है।
अगस्त में तहसीलदारों ने गोचर भूमि को खाली कराने के लिए आदेश पटवारियों के नाम जारी किए थे। उस मामले में आज तक कार्रवाई नहीं हुई है। एक बार फिर से एसडीएम और कलेक्टर के नाम पत्र भेजा जाएगा। उसके बाद सडक़ पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा।
रंजीत सिंह यादव, अध्यक्ष सरपंच संघ जतारा ब्लॉक टीकमगढ़।