scriptचोरों में पुलिस का डर खत्म, दुकान का ताला तोड 74 बैटरी, नकद और कंप्यूटर सिस्टम ले गए चोर | Thieves have lost their fear of police, they broke the lock of the shop and stole 74 batteries, cash and computer system | Patrika News
टीकमगढ़

चोरों में पुलिस का डर खत्म, दुकान का ताला तोड 74 बैटरी, नकद और कंप्यूटर सिस्टम ले गए चोर

जांच करने पहुंची पुलिस

टीकमगढ़Aug 10, 2024 / 11:08 am

akhilesh lodhi

जांच करने पहुंची पुलिस

जांच करने पहुंची पुलिस

सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, सीटीटीवी कैमरे में वाहन हुए कैद, जांच में जुटी पुलिस

टीकमगढ़. सिटी कोतवाली क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड से रात्रि में चोरों ने बैटरी की दुकान का ताला तोडक़र छोटी-बड़ी ७४ बैटरी, कंप्यूटर सिस्टम और १८ हजार रुपए नकद बिना नंबर की कार में रखकर ले गए है। सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुुंचे। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस द्वारा शहर चौक चौराहों के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में लगी है। पुलिस ने शुक्रवार की शाम ४:५० बजे एफआईआर दर्ज कर ली है।
दुकानदार लोकेंद्र सिंह परमार ने बताया कि पुराना बस स्टैंड पर बैठरी की दुकान क ो पिता संचालित करते है और गुरुवार की रात ८:३० बजे बंद करके घर चले गए थे। रात करीब २ बजे से ३ बजे तक अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़ा और दो लोग दुकान के अंदर आए, २५ से ३० मिनट में छोटी बड़ी ७४ बैटरी को एकत्र किया और कार रख लिया और ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना पडोस वालों ने पीडि़त को दी। पीडि़त सुबह ६ बजे दुकान पर आए तो सामान बिखरा पड़ा था। अंदर देखा तो १४ कंपनी की बैटरी, ३६ बाइक की बैटरी, १४ लोकल बैठरी, १२ कार, टै्रक्टर के साथ अन्य की बैटरी और ६ पुरानी बैटरी, गुल्लक में रखे १८ हजार रुपए, कंप्यूटर सिस्टम के साथ लैपटॉप चोर चोरी कर ले गए। पीडि़त को २ लाख ८० हजार रुपए का नुकसान बताया है। पीडि़त ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच शुरू कर दी।
कार में रख ले गए दुकान का सामान
पीडि़त के पिता नरेंद्र सिंह परमार ने बताया कि गुरुवार की रात्रि २ से ३ बजे के बीच एक बिना नंबर की कार बैक होती पेट्रोल पंप के पास रूक गई थी। उस कार में से दो लोग उतरे और शटर का ताला तोडक़र अंदर चले गए। उन्होंने पूरा सामान एकत्र करके कार में रख लिया। उसके बाद पुराने बस स्टैंड से जयस्तभ चौक, वन विभाग चौक, आंबेडकर चौक, अस्पताल चौराहा, कुंवरपुरा चौक, चकरा तिराहा, कलेक्ट्रेट के सामने होते हुए मोहनगढ़ तिगैला की ओर वाहन चला गया। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इनका कहना
पुराना बस स्टैंड पर संचालित बैटरी की एक दुकान से चोर बैटरी, कंप्यूटर सिस्टम और नकद राशि को चोर चोरी कर ले गए है। चोरी करने वाले सीसीटीवी कैमरे में आ गए है। चोरों के तारों का पता चलता जा रहा है। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने के बाद जांच करके जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
आनंद राज, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / चोरों में पुलिस का डर खत्म, दुकान का ताला तोड 74 बैटरी, नकद और कंप्यूटर सिस्टम ले गए चोर

ट्रेंडिंग वीडियो