scriptवन विभाग की टीम ने अवैध आरा मशीन पर की छापामार कार्रवाई, मशीन को उखाडकर किया जब्त | Patrika News
टीकमगढ़

वन विभाग की टीम ने अवैध आरा मशीन पर की छापामार कार्रवाई, मशीन को उखाडकर किया जब्त

आरा मशीन को उखाडक़र वाहन में रखा

टीकमगढ़Dec 30, 2024 / 10:48 am

akhilesh lodhi

आरा मशीन को उखाडक़र वाहन में रखा

आरा मशीन को उखाडक़र वाहन में रखा

सागौन, खेर, अन्य लकड़ी का बनाया पंचनामा, जांच में जुटी वन टीम, वर्ष २०१६ में भी हुई थी छापामार कार्रवाई

टीकमगढ़. बल्देवगढ़ वन विभाग की टीम ने क्षेत्र के गुना मडक ा खुडन में अवैध आरा मशीन पर छापामार कार्रवाई की है और उसे उखाडक़र जब्त कर लिया है। यहां पर एक दर्जन ट्राली के करीब सागौन, केम, खेर, शीशम, कवा (अजुर्न) की लकड़ी होने की संभावना जताई जा रही है। लकड़ी की जब्ती बनाकर गांव में छोड़ आए और मशीन को वन कार्यालय लाया गया। वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार खरगापुर थाना के गुना गांव मडक ा खुडन में सालों से अवैध रूप से आरा मशीन का संचालन रात्रि में चोरी की बिजली से किया जा रहा था। यहां पर सागौन, केम, खेर, शीशम के साथ अन्य बेस कीमती लकड़ी का चिरान किया जा रहा था। लोडिंग वाहन से गुना, मगरई, पाली और खजरी होते हुए झांसी जिला के मऊरानीपुर में लकड़ी को खपाया जा रहा था। जिसकी जानकारी संबंधित विभाग के वीट प्रभारी और अन्य अधिकारियों को थी। जबकि इस आरा मशीन पर वर्ष २०१६ में छापामार कार्रवाई की गई थी।
आरा मशीन को यह कर रहे संचालित
स्थानीय लोगों ने बताया कि गुना के मडका खुडन गांव देवीदयाल, काशीराम, लाखनलाल पुत्र नन्हे लाल विश्वकर्मा द्वारा आरा मशीन का संचालन करतेे थे। यह मशीन रात्रि में चालू होती थी और सुबह बंद हो जाती थी। यहां बड़ी मात्रा में बेस कीमती लकडिय़ां चिरान के लिए लाई जाती थी और तीन स्थानों से लकडिय़ों की निकासी होती थी। वर्ष २०१६ में छापामार कार्रवाई के दौरान पीछे के द्वार से मशीन को छुपा लिया था। जिसके कारण कठोर कार्रवाई नहीं हो पाई थी।
यह हुई कार्रवाई
बताया गया कि शनिवार की रात्रि ८:३० बजे बल्देवगढ़ वन रेंजर के साथ टीम ने गुना गांव की अवैध आरा मशीन पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान इस स्थान पर अंधेरा था। टॉर्च के उजाला से वन रक्षक द्वारा लकड़ी को देखा जा रहा था। कई स्थानों पर कीमती लकडिय़ों के ढेर लगे थे। कुछ घंटे कार्रवाई करने के बाद कर्मचारियों को आरा मशीन पर रोक दिया। रविवार की सुबह ७ बजे वन विभाग की टीम ने कार्रवाई शुरू की। एक वाहन में आरा मशीन को उखाडने की कार्रवाई की, डीजल पंप, चिरान और कुछ लकडिय़ों को भरकर कार्यालय ले गए। वहां पर रखी बेस कीमती लकड़ी की जब्ती बनाकर सुपुर्द कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई से बच जाती थी फर्जी आरा मशीन
बताया गया कि गुना के मडका खुडन गांव में फर्जी आरा मशीन अवैध बिजली कनेक्शन से संचालित होती थी। जिस स्थान पर यह मशीन स्थापित थी। उस स्थान पर तीन रास्ते थे। जहां पर कार्रवाई के दौरान मशीन और अन्य सामग्री को छुपा लेते थे। वर्ष २०१६ में हुई कार्रवाई के दौरान ऐसा ही हुआ था। शनिवार की रात्रि ८:३० बजे से सुबह १२ बजे तक वन विभाग ने कार्रवाई की।
इनका कहना
सूचना के आधा घंटे बाद रात ८:३० बजे वन विभाग की टीम अवैध आरा मशीन पर पहुंची थी। लकडिय़ों को चिन्हित किया और मशीन को उखाडक़र वन कार्यालय लाया गया है। पिछले कुछ वर्षों में भी इस मशीन पर छापामार कार्रवाई हुई थी, लेकिन मशीन को बचा लिया था। मामले की बारीकी से जांच की जाएगी। चन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
नीतेश कुमार सोनी, वन रेंजर बल्देवगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / वन विभाग की टीम ने अवैध आरा मशीन पर की छापामार कार्रवाई, मशीन को उखाडकर किया जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो