झिरकी बगिया से बैकुंठी की सडक़ किनारे मकानों का निर्माण हो चुका है। उसी स्थान की सडक़ का पांच करोड़ की लगात से चौड़ी करण किया जा रहा है। लेकिन चौड़ी करण के सामने कई मकान आ रहे है। इन मकानों ने सडक़ सहित डिवाइडर का निर्माण कार्य रोक दिया है। जल्द कार्य कराने के लिए नगरपालिका आगे नहीं आरही है।
यातायात को सुगम बनाने के लिए सडक़ सहित डिवाइडर निर्माण किया जा रहा है। शहर की ओर जाने वाले भारी वाहन और यात्री बसों का आवागमन कम हो जाएगा। जहां पर जाम की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा। झांसी रोड पर जाने वाले वाहनों के लिए बैंकुठी का रास्ता सरल और सुविधाजनक रहेगा।
सडक़ सहित डिवाइडर निर्माण झिरकी बगिया से बैंकु ठी तक बनाया जा रहा है, लेकिन सडक़ किनारे अतिक्रमण है। इस कारण से सडक़ निर्माण कार्य रूक किया है।
दीपक कुमार विश्वकर्मा, उपयंत्री नगरपालिका टीकमगढ़।