कारी जंगल की बीट दो में कारी खदान रोड के किनारे और पीरोठा के साथ अन्य स्थानों के पेड़ काटे गए है। इस अवैध कटाई को रोकने का कार्य तैनात कर्मचारी द्वारा नहीं की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना था कि यहां पर पदस्थ वनरक्षक अधिकतर अनुपस्थित रहते है। जिसका फायदा ग्रामीणों द्वारा उठाया जा रहा है। पेड़ों की कटाई के साथ जंगल से मिट्टी भी उठाई जा रही है। उस मिट्टी से रेत बनाने का कार्य किया जा रहा है। मामले में वन रेंजर सौरभ जैन से बात हुई, लेकिन उनके द्वारा कोई जबाव नहीं दिया गया है।