scriptशिक्षक ने पढ़ाया पाठ: कहा- गांधी जयंती पर मनाया जाता है बाल दिवस, वीडियो देख लोग ले रहे खूब मजे | Teacher told children that Children's Day is celebrated on Gandhi Jayanti, video goes viral | Patrika News
टीकमगढ़

शिक्षक ने पढ़ाया पाठ: कहा- गांधी जयंती पर मनाया जाता है बाल दिवस, वीडियो देख लोग ले रहे खूब मजे

Teacher Viral Video : शिक्षक ने बच्चों को बताया 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर बाल दिवस मनाया जाता है।

टीकमगढ़Nov 16, 2024 / 01:14 pm

Avantika Pandey

teacher viral video
Teacher Viral Video : पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर सभी सरकारी स्कूलों में बाल दिवस सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ऐसा ही कार्यक्रम मदनपुर की प्राथमिक शाला में किया गया। यहां पर पदस्थ राज्यपाल से सम्मानित शिक्षक आशाराम कुशवाहा ने बच्चों को बताया कि आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में बाल दिवस का आयोजन किया जाता है। यह वीडियो (Teacher Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है, अब शिक्षक का कहना है उनसे बड़ी भूल हो गई।
ये भी पढें – बदमाशों ने व्यापारी को 6 घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट, 10.73 लाख ठगे

14 नवंबर को आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने स्कूल में बाल मेले में दुकानें लगाई गई थी। बच्चे अपने घरों से दुकान लगाने के लिए सब्जी, गन्ना सहित अन्य चीजें लाए थे। वीडियो (Teacher Viral Video) में शिक्षक आशाराम कुशवाहा बच्चों को बता रहे थे कि आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर बाल दिवस मनाया जाता है।
href="https://www.patrika.com/indore-news/cet-admit-card-2024-can-be-downloaded-from-6th-december-19152971" target="_blank" rel="noopener">ये भी पढें – इस दिन जारी होंगे ‘सेट’के एडमिट कार्ड, भरे जा सकते हैं सहायक प्राध्यापकों के खाली पद

यह वीडियो(Teacher Viral Video) उन्होंने जन शिक्षा केंद्र के ग्रुप पर भी शेयर कर दिया। जब इसमें जुड़े अन्य अधिकारियों एवं शिक्षकों ने इसे सुना तो वह इसके मजे लेते दिखाई दिए। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर आ गए। इस पर लोग इनके राज्यपाल से पुरस्कृत होने पर भी सवाल खड़े कर रहे थे।
शिक्षक आशाराम से बात की गई तो उन्होंने अपनी गलती को स्वीकारते हुए कहा कि दुर्घटना के बाद से वह मानसिक रूप से कुछ परेशान है। वहीं कार्यक्रम शुरू होते ही शाला में एक शराबी आ गया था और उससे विवाद होने से दिमाग खराब हो गया था। ऐसे में वह परेशान थे और टेंशन में यह बोल गए।

Hindi News / Tikamgarh / शिक्षक ने पढ़ाया पाठ: कहा- गांधी जयंती पर मनाया जाता है बाल दिवस, वीडियो देख लोग ले रहे खूब मजे

ट्रेंडिंग वीडियो