प्राचार्य ने बताया कि भोपाल विकास प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने के लिए कुछ ही दिनों में आएगी। वह कॉलेज मैदान का निरीक्षण कर छात्र और प्रोफे सरों से चर्चा करेंगी। १००-१० सीटर का कन्या और बालक छात्रावास, २५ क्लास रूम, ६ यूजी लैब, एक आधुनिकीकरण वाला ऑडिटोरियम, दो भाषा लैब, प्रोफेसर क्र्वाटर, १० ऑफिस, सेमिनार हॉल की मांग रखी जाएगी। इसके निर्माण के लिए जगह दिखाई जाएगी।
प्रोफेसर ने बताया कि कॉलेज में वर्ष १९५८ से उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शुरुआती समय में बीए, बीएससी और बीकॉम पाठ्यक्रम शुरू किए थे। उसके बाद पीजी छात्रों के लिए अपग्रेड किया गया था। जिले में ८ कॉलेज संचालित हो रहे हैं। तीन से अधिक अद्र्ध शासकीय कॉलेज हैं। पिछले वर्ष नैक टीम द्वारा निरीक्षण किया गया था। छात्रों को मिलने वाली सभी सुविधाएं ओके थी, लेकिन ए ग्रेड न मिलकर बी ग्रेड से सम्मानित हुआ। यूजी और पीजी में ६ हजार से अधिक छात्रों की संख्या हैं और उनकी १८ विषयों की पढ़ाई की जा रही हैं।
६६ वर्ष पुराने कॉलेज में चार पीजी और दो यूजी विषयों को अपग्रेड किया गया है। महाविद्यालय में डेवलपमेंट के तहत एक्टिविटीज को चिन्हित किया जाएगा। एक समान रंगों से पुताई, मुख्य द्वार का एक कलर वाला गेट, सुधार के लिए प्लास्टरिंग, पानी एवं बिजली की व्यवस्था, वाटर टैंक, माईनर लैडस्केपिंग, पौधे एवं एप्रोच रोड वर्क, गल्र्स हाइजीन के लिए इंसिनिरेटर संबंधी कार्य किए जाएंगे।
कॉलेज में अन्य भवनों का निर्माण होने के पहले संबंधित विभाग और भोपाल विकास प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने आएंगी। उनसे छदो छात्रावास, क्लास रूम, ऑडिटोरियम, ऑफिस और प्रोफेसर क्र्वाटर के साथ अन्य सुविधाओं को मांगा जाएगा। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली है।
डॉ. इंद्रजीत जैन, लीड प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टीकमगढ़।