बताया गया कि समर्थन मूल्य में सोयाबीन को बेचने ३३ किसानों ने पंजीयन कराया था। जिसका समर्थन मूल्य ४८९२ रुपए क्विंटल था। लेकिन जिले में खरीद केंद्र शुरू नहीं हुआ। मंडी में सोयाबीन ४२०० रुपए क्विंटल ही बिक रहा है। जबकि ऑफ सीजन में गेहंू ३००० रुपए तक पहुंच गया है। इस बार गेहूं ने भाव के रेकॉर्ड तोड़ दिए है।
किसानों ने बताया कि पिछले वर्षों में उड़द १०१०० रुपए क्विंटल से लेकर ७००० और ७५०० रुपए क्विंटल तक बिक जाता था। इस वर्ष उड़द ५००० रुपए से लेकर ६५०० रुपए तक बिक रहा है। सोयाबीन ३८०० रुपए से लेकर ४२०० रुपए तक और मूंगफली ३८०० रुपए से लेकर ४२०० रुपए क्विंटल बिक रही है। इन अनाज के भाव में स्थिरता बनी है।