scriptसोयाबीन के मंडी में नहीं मिल रहे भाव | Patrika News
टीकमगढ़

सोयाबीन के मंडी में नहीं मिल रहे भाव

मंडी मैदान

टीकमगढ़Nov 25, 2024 / 11:50 am

akhilesh lodhi

मंडी मैदान में पड़ी मूंगफली

module: NormalModule;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Auto;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 150.0;

गेहूं 2860 से 3000 रुपए क्विंटल तक पहुंचा

टीकमगढ़. जिले में गेहूं का ऑफ सीजन चल रहा है, लेकिन २८५० रुपए से ३००० रुपए क्विंटल कृषि उपज मंडी में बिक रहा है। जबकि सरकारी ने समर्थन मूल्य २४२५ रुपए क्विंटल रखा था। इस उछाल से आमजनों की परेशानियां बढ़ गई है। वहीं सोयाबीन समर्थन मूल्य से ६९२ रुपए नीचे है। उसका भाव करीब एक महीने से स्तर बना है।
किसानों को गेहूं अनाज को लेकर निराशा हाथ लगी है। मार्च अप्रेल में २१०० रुपए से लेकर २३५० रुपए तक गेहूं मंडी में बिका था। उसके बाद २४२५ रुपए, २५०० रुपए और २७०० रुपए तक भाव स्तर रहा। रबी सीजन की बोवाई के समय गेहूं जमकर उछाल मारी। गेहूं २८५० रुपए से लेकर ३००० रुपए में बिका। इस समय किसान सोयाबीन और मूंगफली की जगह गेहूं लेकर पहुंच रहे है।
४८९२ रुपए रखा सोयाबीन का समर्थन मूल्य
बताया गया कि समर्थन मूल्य में सोयाबीन को बेचने ३३ किसानों ने पंजीयन कराया था। जिसका समर्थन मूल्य ४८९२ रुपए क्विंटल था। लेकिन जिले में खरीद केंद्र शुरू नहीं हुआ। मंडी में सोयाबीन ४२०० रुपए क्विंटल ही बिक रहा है। जबकि ऑफ सीजन में गेहंू ३००० रुपए तक पहुंच गया है। इस बार गेहूं ने भाव के रेकॉर्ड तोड़ दिए है।
सोयाबीन और मूंगफली केभाव बने स्तर
किसानों ने बताया कि पिछले वर्षों में उड़द १०१०० रुपए क्विंटल से लेकर ७००० और ७५०० रुपए क्विंटल तक बिक जाता था। इस वर्ष उड़द ५००० रुपए से लेकर ६५०० रुपए तक बिक रहा है। सोयाबीन ३८०० रुपए से लेकर ४२०० रुपए तक और मूंगफली ३८०० रुपए से लेकर ४२०० रुपए क्विंटल बिक रही है। इन अनाज के भाव में स्थिरता बनी है।

Hindi News / Tikamgarh / सोयाबीन के मंडी में नहीं मिल रहे भाव

ट्रेंडिंग वीडियो