जिला राजेंद्र अस्पताल में पांच दिनों की ओपीडी ५०५५ पहुंच रही है। जिसमें सबसे अधिक जुकाम, खांसी गले का दर्द के साथ अन्य बीमारियों के मरीज पहुंच रहे है। मंगलवार को जिला अस्पताल में एक हजार से अधिक पहुंची है। बच्चों में निमोनियां की शिकायतें आ रही है। जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ अजीत कुमार जैन ने बताया कि ठंड में मौसमी बीमारियों के मरीज अधिक आ रहे है। गलसुआ, सर्दी, जुकाम, बुखार और गले में दर्द मरीज, ठंड में पसीना कम होने से बीपी के मरीज आ रहे है।
डॉ पीएल विश्वकर्मा ने बताया कि गर्म कपड़े पहनें, ठंड से बचने के लिए सिर, कान, हाथ और पैर को ढंक कर रखें। गर्म पेय पदार्थ जैसे अदरक वाली चाय, सूप और इंयुनिटी बढ़ाने हल्दी वाला दूध पिए। शरीर को गर्म रखे और नियमित व्यायाम करें। इससे रक्त का संचार होगा। हरी सब्जियां, मौसमी फल और विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ खाएं। बीमारियों के संक्रमण से बचने साफ-सफाई का ध्यान रखें।
दीक्षित मोहल्ला निवासी अनुराग दीक्षित ने बताया कि जिला राजेंद्र अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने के लिए मंगलवार की सुबह गए थे। डॉक्टर धीरेंद्र यादव से इंजेक्शन लगवाने की बात की, लेकिन उन्होंने सुबह ८ बजे के बाद इंजेक्शन लगवाने की बात कही। उनका कहना था कि सुबह से इंजेक्शन के लिए परेशान होते रहे।
फैक्ट फाइल
तारीख ओपीडी संख्या
२९ अक्टूबर ११५०
३० अक्टूबर ११७५
०१ दिसंबर २५०
०२ दिसंबर १३८०
०३ दिसंबर ११००