टीकमगढ़

बिजली बिल वसूली और कुर्की नहीं, अब सीज होंगे बैंक खाता

बिजली कंपनी

टीकमगढ़Jan 20, 2025 / 11:52 am

akhilesh lodhi

बिजली कंपनी

पांच हजार से ऊपर बिल बकाया वाले ५० हजार उपभोक्ताओं को किया चिन्हित, बैंकों को लिखा पत्र
टीकमगढ़. निवाड़ी और टीकमगढ़ जिले की बिजली कंपनी वसूली और कुर्की कार्रवाई नहीं करेंगी। जो भी उपभोक्ता बिल जमा नहीं करेंगा, उसके बैंक खातों को सीज किया जाएगा। इस कार्रवाई के लिए बिजली कंपनी ने तैयारियां शुरू कर दी है। ढाई लाख से अधिक उपभोक्ताओं के बैंक खाता नंबर हासिल करने के लिए बैंकों को पत्र दे दिया है। अभी तक दो हजार बैंक खाता कं पनी को मिल गए है।
दोनों जिलों में एक अरब ७० करोड रुपए बिल बकाया पड़ा है। वसूली के लिए क्षेत्रीय टीम ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जा रही है। वसूली कार्रवाई में उपभोक्ताओं द्वारा बाधा उत्पन्न करके मारपीट की घटनाएं घटित हो रही है। ऐसे मामले मोहनगढ़, चंदेरा और पृथ्वीपुर क्षेत्र में हो चुके है। वसूली और कुर्की कार्य को खत्म करके बैंक खातों से बिजली बिल वसूलने की योजना बिजली कंपनी ने बना ली है। उसके लिए कार्य करना शुरु कर दिया है।
ढाई लाख उपभोक्ताओं के बैंक खाते करेंगी बिजली कंपनी सीज
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में २१ वितरण केेंद्र है। इन केंद्र क्षेत्र में २ लाख ५० हजार से अधिक सभी प्रकार के बिजली उपभोक्ता है। इन सभी उपभोक्ताओं के बैंक खातों का बिजली कंपनी पता लगा रही है। इसके लिए जिले की सभी बैंकों में उपभोक्ता संबंधी बैंक खाता पाने के लिए पत्र दे दिया है। आगामी मार्च महीने से कार्य शुरू हो जाएगा। जो भी उपभोक्ता बिल जमा नहीं करेगा। उसके बैंक खाता सीज किया जाएगा। बिल चुकाने के बाद उसे खोल दिया जाएगा।
ऐसे उपभोक्ताओं पर होगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि पांच हजार रुपए से अधिक बकायादारों पर बैंक खाता सीज करने की प्रक्रिया लागू की जाएगी। अभी तक ऐसे ५० हजार से अधिक उपभोक्ता है। जिन पर पांच हजार से अधिक बिजली बिल बकाया है। इस प्रक्रिया में सभी प्रकार के उपभोक्ता शामिल रहेंगे।
दो हजार उपभोक्ताओं के मिल गए बैंक खाता
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले के दो हजार उपभोक्ताओं के कंपनी ने बैंक खाता प्राप्त कर लिए है। उन्हें सीज करने की तैयारी की जा रही है। अगले महीने तक बैंक खातों की संख्या चार गुना से अधिक हो जाएगी। बताया गया कि दोनों जिलों में १ अरब ७० करोड रुपए बकाया पड़ा है।
फैक्ट फाइल
२५०००० टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में उपभोक्ता
१ अरब ७० करोड रुपए दोनों जिलों में बकाया
२१ वितरण केंद्र दोनों जिलों में
इनका कहना
स्टाप कम और कम समय अधिक काम के लिए उपभोक्ताओं के बैंक खातों की जानकारी बैंकों से ली जा रही है। जिस उपभोक्ता का बिजली बिल पांच हजार रुपए से अधिक होगा। उसके द्वारा बिल जमा नहीं करने पर बैंक खाता सीज किया जाएगा। ऐसे तैयारी बिजली कंपनी द्वारा की जा रही है।
एसके त्रिपाठी, एसई बिजली कंपनी टीकमगढ़/निवाड़ी।

Hindi News / Tikamgarh / बिजली बिल वसूली और कुर्की नहीं, अब सीज होंगे बैंक खाता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.