script‘पैर छूने वालों का नहीं होगा काम…’ मंत्री जी ने दे दिया अजब-गजब फरमान | mp news Those who touch feet will not be allowed to work Minister gave strange order | Patrika News
टीकमगढ़

‘पैर छूने वालों का नहीं होगा काम…’ मंत्री जी ने दे दिया अजब-गजब फरमान

MP News: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ सांसद डॉ वीरेंद्र खटीक ने अजब-गजब फरमान निकाला है। जहां उन्होंने अपने ऑफिस के बाहर दो नोटिस लगवा दिए हैं।

टीकमगढ़Dec 30, 2024 / 05:54 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ सांसद और मोदी मंत्रिमंडल के सदस्य डॉ वीरेंद्र खटीक अक्सर अपने बयानों के लेकर चर्चाओं में रहते हैं, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है। इस बार मंत्री जी ने ऐसा फैसला लिया है। जिससे सब लोग हैरान हैं। उन्होंने अजब-गजब फरमान निकालते हुए अपने ऑफिस के बाहर दो नोटिस लगवा दिए हैं।

क्या हैं मंत्री जी का अजब-गजब फरमान


टीकमगढ़ सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक ने अपने समर्थकों द्वारा पैर छूने पर नाराजगी जताई है। जिसके चलते रविवार को अजब-गजब फरमान जारी करते हुए उन्होंने अपने ऑफिस के बाहर चस्पा चिपकवाया है। जिसमें लिखा है कि पैर पड़ना सख्त मना है। साथ ही दूसरे पर्चे में लिखा है। जिसने पैर छुए उसके काम की सुनवाई नहीं की जाएगी। यह पर्चा अब सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।

डॉ वीरेंद्र खटीक 1996 में पहली बार बने थे सांसद


डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक 1996 में पहली बार सागर लोकसभा सीट से सांसद बने थे। इसके बाद साल 2009 में टीकमगढ़ लोकसभा सीट अस्तित्व में आ गई। फिर वह 2009, 2014, 2019 और 2024 में टीकमगढ़ सीट से सांसद बने और लोकसभा पहुंचे।

मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद संभाल रहे डॉ वीरेंद्र कुमार


साल 2017 में डॉ़ वीरेंद्र खटीक केंद्र सरकार में राज्यमंत्री बने थे। इसके बाद दूसरी बार उन्हें 2019 में कैबिनेट मंत्री बनाया गया। साल 2024 में फिर से उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है।

Hindi News / Tikamgarh / ‘पैर छूने वालों का नहीं होगा काम…’ मंत्री जी ने दे दिया अजब-गजब फरमान

ट्रेंडिंग वीडियो