टीकमगढ़ विधानसभा सीट पर इस बार चुनावी मुकाबला अनुभव बनाम युवा जोश का होने वाला है। एक तरफ भाजपा के दिग्गज नेता वीरेन्द्र खटीक हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने युवा प्रत्याशी पंकज अहिरवार पर दांव लगाया है। 70 साल के वीरेन्द्र खटीक 7 बार से सांसद हैं और वर्तमान में मोदी सरकार में मंत्री भी हैं। तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अहिरवार का ये पहला लोकसभा चुनाव है। पंकज अहिरवार की उम्र 42 साल है। ऐसे में सियासत के लंबे अनुभव और युवा जोश के बीच होने वाले इस चुनावी मुकाबले में कौन किस पर भारी पड़ता है।
Lok Sabha Elections 2024 : सतना में ‘बदलापुर’, फिर आमने-सामने सिद्धार्थ-गणेश सिंह, दिलचस्प होगा मुकाबला
7 बार से सांसद वीरेन्द्र खटीक की सादगी उनकी पहचान है। साइकिल रिपयरिंग के काम से लेकर संसद तक पहुंचने वाले वीरेन्द्र खटीक की एक और पहचान है और वह है उनका सालों पुराना स्कूटर। वीरेन्द्र खटीक जब सागर सांसद थे तो अपने पुराने स्कूटर से घूमा करते थे और आज भी जब वो टीकमगढ़ से सांसद हैं तो भी अपनी उसी पुरानी स्कूटर से ही अक्सर घूमते दिख जाते हैं। खटीक 1996 में पहली बार सागर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे और फिर चार बार सागर से ही सांसद रहे। इसके बाद साल 2009 और 2014 में टीकमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सांसद बने। लोगों की समस्याएं सुनने के लिए जन चौपाल लगाने के कारण वीरेन्द्र खटीक को चौपाल वाले सांसद के नाम से भी जाना जाता है।
Lok sabha election 2024 : कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की 10 सीटों पर किया कैंडिडेट्स का ऐलान, 8 पर नए चेहरे
पंकज अहिरवार का ये पहला लोकसभा चुनाव है। पंकज अहिरवार मध्यप्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं और अंबेडकर मिशन परिषद के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। पंकज अहिरवार कांग्रेस के सक्रिय नेता है जो विधानसभा चुनाव 2023 में जतारा विधानसभा सीट से टिकट की मांग भी कर रहे थे। पंकज अहिरवार को टिकट देने की मुख्य वजह युवा चेहरा और स्थानीय प्रत्याशी होना बताया गया है। यहां ये भी बता दें कि टीकमगढ़ लोकसभा के गठन के बाद से कांग्रेस को आज तक इस सीट पर जीत नहीं मिली है।