जतारा वन रेंज के वैदपुर, चंदपुरा, लारखुर्द, हरपुरा, शिवपुरा और भडरा के साथ अन्य गांव के वन क्षेत्रों में खड़े पेड़ों कटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हजारों पेड़ों की कटाई की गई है। जंगल काटकर मैदान बना दिया है। यह वीडियों में दिखाई दे रहा है। उसके बाद भी वन रेंज का प्रशासन अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा है।
पनयाराखेरा बीट पर चली कुल्हाड़ी
ग्रामीणों ने बताया कि पनयारा खेरा बीट के वैदपुर जंगल चंद्रपुरा नदी के पास सैकड़ों एकड़ भूमि पर कब्जा किया गया है। इसके साथ ही रामगढ़ गांव के पास भी कटाई की जा रही है। जिसकी सूचना वन रक्षक और रेजर को सूचना दी गई। उसके बाद भी कटाई रोकने के लिए कोई अधिकारी और कर्मचारी नहीं पहुंचा है। उसके बाद ग्रामीणों ने कटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है।
इनका कहना
मुझे इस मामले की जानकारी अभी मिली है और हमने तत्काल वन विभाग के कर्मचारियों को जांच करने टीम का गठन किया जाएगा। उसके बाद जंगल भेजा जाएगा। भी व्यक्ति जंगलों की कटाई कर रहा है या फिर करवाई जा रही है। उसकी जांच करके कार्रवाई की जाएगी।
डॉक्टर शिशुपाल अहिरवार, रेंजर वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा।