scriptअब स्कूल से घर की दूरी नापेगा गूगल का जीपीएस, फिर मिल पाएगा सरकार की इस योजना का लाभ | global positioning system work with google map for cycle distribution | Patrika News
टीकमगढ़

अब स्कूल से घर की दूरी नापेगा गूगल का जीपीएस, फिर मिल पाएगा सरकार की इस योजना का लाभ

सरकार ने स्कूली छात्रो की परीक्षाओ का समय भले ही घोषित कर दिया हो,लेकिन छात्र-छात्राओं को स्कूल तक जाने के लिए अब तक साईकिल नसीब नहीं हुई है ।

टीकमगढ़Jan 09, 2018 / 09:29 pm

गुलशन पटेल

 latest
टीकमगढ़.सरकार ने स्कूली छात्रो की परीक्षाओ का समय भले ही घोषित कर दिया हो,लेकिन छात्र-छात्राओं को स्कूल तक जाने के लिए अब तक साईकिल नसीब नहीं हुई है । सरकार के द्वारा योजना को हाईटेक करते हुए गूगल की मदद ली जा रही है । योजना के पात्र विद्यार्थियों का चयन करने के लिए विभाग को शिक्षक या सरपंच की जरूरत नहीं पडेगी बल्कि गूगल से इनका निर्धारण होगा। सरकारी स्कूलों में छठी और नौवीं कक्षा में पढऩे वाले विद्यार्थियों को साईकिल वितरण किया जाता है। इसमे दो किमी दूर अपने घर से पैदल स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को इस बार सरकार साइकिल दे रही है। पहले एक राजस्व गॉव से दूसरे गॉव जाने पर साईकिल दी जाती थी ।
केस-०१
हनुमानसागर निवासी छात्रा रेशमा लोधी और मनकू लोधी ने बताया कि कक्षा ९वीं में पढ़ाई करने के लिए गांव से ६ किमी दूर टीकमगढ़ के कन्या हाईस्कूल में पढऩे के लिए जाते है। परीक्षा नजदीक आ गईहै। लेकिन मुख्यमंत्री की साईकिल योजना का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है।जिसके कारण स्कूल जाने के लिए दूसरो पर निर्भर रहना पड़ता है।
केस-०२
बनियानी निवासी प्रीतम कुशवाहा कक्षा 9वीं,राजनगर निवासी साहिल सेन,अंकुश यादव कक्षा ६वीं और दीपक लोधी ने बताया कि स्कूल की दूरी गांव से बहुत दूर है। घर से निकलने में देरी होने के कारण स्कू ल देरी से पहुंच पाते है। स्कूल में साईकिल वितरण को लेकर शिक्षकों से बात की गई थी। लेकिन मामले को लेकर उनके द्वारा कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया।
 latest
IMAGE CREDIT: latest
गूगल कर रहा घरों की निगरानी
सरकार जीपीएस ग्लोबल पॉजीशनिंग सिस्टम के आधार पर स्कूलों और विद्यार्थियों के घरों के बीच की दूरी का निर्धारण कर रही है । योजना के तहत जिले के गांवों और गलियों की मेपिंग की जा रही है। स्कूलों में दर्ज विद्यार्थियों के क्ष़ेत्रों की लोकेशन का ऑनलाइन खाका तैयार किया जा रहा है। जीआईएस मेपिंग के आाधार पर पात्र विद्यार्थियों का निर्धारण होगा। जिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी एच सी दुबे ने बताया कि मेपिंग का काम अंतिम चरण में है। इसकी रिपोर्ट शासन स्तर पर भेजी जा रही है। इस साल जिले से 6 हजार 973 विद्यार्थियों को योजना के लिए पात्र मानकर रिपोर्ट विभाग को सौंपी गई है। इसमें 3 हजार 594 छात्र और 3 हजार 379 छात्राएं शामिल है।
छह माह बाद भी विद्यार्थियों को साइकिल का इंतजार
मीडिल स्कूल मेें पढऩे वालें विद्यार्थियों को इस बार आध्ेा से ज्यादा शिक्षा सत्र बीतने के बाद भी साइकिल नहीं मिल सकी। विद्यार्थियों को मजबूरी में पैदल ही स्कूल जाना पड रहा है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले ही राज्य षिक्षा केन्द्र के अफ सरों ने इस संबंध में जिला स्तर से मेपिंग सहित अन्य जानकारी मांगी थी। जिसमें 26 जनवरी से 31 मार्च तक साइकिल वितरण किए जाने के निर्देश दिए गए है।
फैक्ट फायल
जिले में माध्यमिक शालाएं-६०१
जिले में हाईस्कूल -१२०
पिछले वर्ष कक्षा 9वीं के छात्र-छात्राओं को वितरण की गई कुल साईकिलें- १०४६९
इस वर्ष कक्षा 9वीं में साईकिल वितरण की मैपिंग में छात्र-छात्राओं की कुल संख्या- १०१३१
पिछले वर्ष कक्षा ६वीं के छात्र-छात्राओं को वितरण की गई कुल साईकिलें- ३२६०
इस वर्ष कक्षा ६वीं में साईकिल वितरण की मैपिंग में छात्र-छात्राओं की कुल संख्या- ४२००
कहते है अधिकारी
नए नियमों के तहत दो किमी तक स्कूल वाले बच्चों को साईकिल दी जाना है। मैपिंग का काम १० तक हो जाएगा। जल्द ही साईकिल जिले में आने के बाद वितरण शुरू किया जाएगा।
एच सी दुबे डीपीसी जिला शिक्षा केंद्र टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / अब स्कूल से घर की दूरी नापेगा गूगल का जीपीएस, फिर मिल पाएगा सरकार की इस योजना का लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो