सरकार जीपीएस ग्लोबल पॉजीशनिंग सिस्टम के आधार पर स्कूलों और विद्यार्थियों के घरों के बीच की दूरी का निर्धारण कर रही है । योजना के तहत जिले के गांवों और गलियों की मेपिंग की जा रही है। स्कूलों में दर्ज विद्यार्थियों के क्ष़ेत्रों की लोकेशन का ऑनलाइन खाका तैयार किया जा रहा है। जीआईएस मेपिंग के आाधार पर पात्र विद्यार्थियों का निर्धारण होगा। जिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी एच सी दुबे ने बताया कि मेपिंग का काम अंतिम चरण में है। इसकी रिपोर्ट शासन स्तर पर भेजी जा रही है। इस साल जिले से 6 हजार 973 विद्यार्थियों को योजना के लिए पात्र मानकर रिपोर्ट विभाग को सौंपी गई है। इसमें 3 हजार 594 छात्र और 3 हजार 379 छात्राएं शामिल है।
छह माह बाद भी विद्यार्थियों को साइकिल का इंतजार
मीडिल स्कूल मेें पढऩे वालें विद्यार्थियों को इस बार आध्ेा से ज्यादा शिक्षा सत्र बीतने के बाद भी साइकिल नहीं मिल सकी। विद्यार्थियों को मजबूरी में पैदल ही स्कूल जाना पड रहा है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले ही राज्य षिक्षा केन्द्र के अफ सरों ने इस संबंध में जिला स्तर से मेपिंग सहित अन्य जानकारी मांगी थी। जिसमें 26 जनवरी से 31 मार्च तक साइकिल वितरण किए जाने के निर्देश दिए गए है।
फैक्ट फायल
जिले में माध्यमिक शालाएं-६०१
जिले में हाईस्कूल -१२०
पिछले वर्ष कक्षा 9वीं के छात्र-छात्राओं को वितरण की गई कुल साईकिलें- १०४६९
इस वर्ष कक्षा 9वीं में साईकिल वितरण की मैपिंग में छात्र-छात्राओं की कुल संख्या- १०१३१
पिछले वर्ष कक्षा ६वीं के छात्र-छात्राओं को वितरण की गई कुल साईकिलें- ३२६०
इस वर्ष कक्षा ६वीं में साईकिल वितरण की मैपिंग में छात्र-छात्राओं की कुल संख्या- ४२००
कहते है अधिकारी
नए नियमों के तहत दो किमी तक स्कूल वाले बच्चों को साईकिल दी जाना है। मैपिंग का काम १० तक हो जाएगा। जल्द ही साईकिल जिले में आने के बाद वितरण शुरू किया जाएगा।
एच सी दुबे डीपीसी जिला शिक्षा केंद्र टीकमगढ़।