scriptएक दर्जन से अधिक अपराधिक रिकॉर्ड वाले अपराधी के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने चलाया बुल्डोजर | Fraud, habitual offender, cheating, gang-rape along with others was a | Patrika News
टीकमगढ़

एक दर्जन से अधिक अपराधिक रिकॉर्ड वाले अपराधी के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने चलाया बुल्डोजर

बुधवार को कुलुआ गांव में जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन को मुक्त करने के लिए आरोपी विनय पुत्र रामरतन राय के मकान और फार्म हाउस पर बुल्डोजर चलाया है। शाम तक जिला प्रशासन ने कार्रवाई करके ४० लाख रुपए की कीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर दिया है।

टीकमगढ़Oct 12, 2022 / 07:30 pm

akhilesh lodhi

Fraud, habitual offender, cheating, gang-rape along with others was a criminal

Fraud, habitual offender, cheating, gang-rape along with others was a criminal


टीकमगढ़/ निवाड़ी. बुधवार को कुलुआ गांव में जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन को मुक्त करने के लिए आरोपी विनय पुत्र रामरतन राय के मकान और फार्म हाउस पर बुल्डोजर चलाया है। शाम तक जिला प्रशासन ने कार्रवाई करके ४० लाख रुपए की कीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर दिया है।
जिले के धोखाधड़ी, आदतन अपराधी, बलात्कार जैसे आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। उस अभियान में कुलुआ नाले की सरकारी जमीन १०५० वर्गफिट को हटाने के लिए बुधवार को सुबह से जेसीबी और पुलिस बल पहुंच गया था। निर्देश के बाद प्रशासन ने सरकारी जमीन को मुक्त कर दिया है। बताया गया कि आरोपी विनय पुत्र रामरतन राय द्वारा आसपास के निवाड़ी, टीकमगढ़, शिवपुरी जिले में करीब 16 मामले दर्ज हैं, बरुआ नाले के किनारे अपराधी द्वारा शासकीय जमीन पर कब्जा करे आलीशान मकान और फ ार्म हाउस का निर्माण कर लिया। कलेक्टर तरुण भटनागर और एसपी तुषारकांत विद्यार्थी के निर्देशन में एसडीओपी राकेश मरकाम, एसडीओपी आशुतोष पटेल के नेतृत्व में तहसीलदार निकेत चौरसिया, थाना प्रभारी सुरेंद्रनाथ यादव, उपनिरीक्षक गोपाल सिंह चौहान, राजस्व निरीक्षक बृजेश खरे, पटवारी विशेष साहू द्वारा पुलिस एवं राजस्व अमले के साथ मिलकर धोखाधड़ी के आदतन अपराधी, महिलाओं के साथ ठगी, गैंगरेप के आरोपी विनय राय निवासी कुलुआ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी के कुलुआ गांव की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करके पक्के आवासीय निर्माण तोड़कर हटाया गया है।
आरोपी पर 15 से अधिक मामले हैं दर्ज, तीन मामलों में 6000 का इनाम घोषित
आरोपी पर 3 मामलों में 6000 का ईनाम पूर्व से घोषित है। उसके खिलाफ निवाड़ी, टीकमगढ़, शिवपुरी में लगभग 15 से अधिक मामले दर्ज हैं। अतिक्रमण की गई शासकीय भूमि की कीमत लगभग 40 लाख रुपए है। प्रशासन द्वारा कमर तोड़ कार्रवाइ्र की गई है।
1050 वर्ग फि ट पर दो मंजिल मकान बनाकर आरोपी किए था कब्जा
तहसीलदार निकेत चौरसिया ने बताया कि हल्का पटवारी के प्रतिवेदन अनुसार आरोपी विनय राय द्वारा शासकीय भूमि खसरा नम्पर 504,1,1 रकवा 0.194 हेक्टेयर मद बंजर मप्र् शासन के अंश रकवा 30,35 वर्गफि ट यानि 1050 वर्गफि ट पर मकान बनाकर अतिक्रमण किए था। न्यायालय द्वारा १० अक्टूबर को सरकारी जमीन से बेदखल करने का आदेश दिया गया था।
आदेश के पालन के लिए न्यायालय द्वारा आरोपी को मौके पर भूमि से वेदखल किए जाने के लिए राजस्व निरीक्षक और पटवारी कुलुवा सहित दल गठित किया गया। दल प्रभारी राजस्व निरीक्षक और पटवारी द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया कि मौका स्थल पर अतिक्रमकारी के भाई मनीष पुत्र रामरतन राय मिल। उसके द्वारा बताया गया कि मेरा भाई आरोपी विनय राय टीकमगढ़ जेल में बंद है। परिवार का कोई भी सदस्य मकान में नहीं रहता है। अतिक्रमण हटाने के लिए आरोपी के भाई मना कर दिया है। मौके पर अतिक्रमित मकान पक्का है, जिसे हटाने के लिए जेसीबी मशीन और पुलिस बल की मद्द से अतिक्रमण हटाया गया है।
यह आरोपी का आपराधिक रिकार्ड
जिले के अधिकारियों ने बताया कि कोतवाली निवाडी़ में अपराध क्रमांक 265.10 34 आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 11.12 , 336,294,506,323, 34, अपराध क्रमांक 166.13, 34 आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 162,14 , 341, 294,323, 506, अपराध क्रमांक 56.16 , 420, अपराध क्रमांक 64. 16, 420, अपराध क्रमांक 57.16, 34 आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 410.20, 451,323, 294, 506, 34 , अपराध क्रमांक 130. 22 , 420, 424, 323, 294, 506, 34, अपराध क्रमांक 454. 22 ,447,448, इसके साथ ही महिला थाना निवाडी़ में अपराध क्रमांक 46. 22 , 376डी, 312, इजाफ ा धारा 377, 506 दर्ज किए गए है। टीकमगढ़ कोतवाली में अपराध क्रमांक 584.19, 420 ,138 एन आई एक्ट, अपराध क्रमांक 585.19,420, 138 एन आई एक्ट, अपराध क्रमांक 590.19, 420, 201,138 एन आई एक्ट, अपराध क्रमांक 592.19, 420, 201,138 एन आई एक्ट दर्ज किया गया है। इसके साथ ही शिवपुरी जिले थानों में अपराध क्रमांक 586.17, 420,467, 468,471 के साथ अन्य धाराएं दर्ज की गई है।

Hindi News / Tikamgarh / एक दर्जन से अधिक अपराधिक रिकॉर्ड वाले अपराधी के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने चलाया बुल्डोजर

ट्रेंडिंग वीडियो