हैरानी की बात तो ये है कि, ये मारपीट का वीडियो किसी गली कूचे या ग्रामीण इलाके का नहीं बल्कि शहर के सबसे मुख्य स्थान माने जाने वाले रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के पास का है। बावजूद इसके लोगों की भीड़ एक युवक को बेरहमी से पीटती रही, लेकिन हंगामे के बीच कोई भी सुरक्षाकर्मी वहां दिखाई नहीं दिया, ताकि पिटने वाले युवक को लोगों के चंगुल से बचाया जा सके।
यह भी पढ़ें- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बीच चप्पलबाजी का VIDEO : महिला बाल विकास की बैठक में भिड़ीं महिलाएं
तेजी से वायरल हो रहा मारपीट का वीडियो
प्राप्त जानारी के अनुसार, टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक युवक टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगा हुआ था। इसी दौरान किसी अन्य शख्स से उसकी बहस हो गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गई। देखते ही देखते लोगों की ये भीड़ अचानक से युवक पर हमलावर हो गई। इस दौरान करीब 10 से अधिक लोग मिलकर युवक की बेरहमी से पिटाई करने लगे। शख्स को पिटता हुआ देखकर कुछ स्थानीय लोग उसे बचाने पहुंचते हैं, लेकिन दबंगई दिखाते हुए लोग उन लोगों से भी भिड़ जाते हैं। हालांकि, स्थानीय लोगों की भीड़ ज्यादा देख मारपीट करने वाले शांत हो जाते हैं। रेलवे स्टेशन में सरेआम मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।