scriptआदेश के बाद भी ट्रांसफार्मरों के पास से नहीं हटाई दुकानें | Patrika News
टीकमगढ़

आदेश के बाद भी ट्रांसफार्मरों के पास से नहीं हटाई दुकानें

कटरा बाजार के पास।

टीकमगढ़Dec 17, 2024 / 12:05 pm

akhilesh lodhi

कटरा बाजार के पास।

कटरा बाजार के पास।

शॉर्ट सर्कि ट और आग की चिंगारियों से कभी हो सकता है हादसा

टीकमगढ़. शहर में बिजली सप्लाई के लिए ३०६ ट्रांसफार्मर रखे है। खुले बॉक्स और तार की झन झनाहट के साथ झटके भी लगे, उन्हीं के नीचे फल, सब्जी, साइकिल दुकान, गुमटी के साथ अन्य प्रकार की दुकानों का संचालन किया जा रहा है। जबकि उन्हें वहां से हटाने के लिए जबलपुर की बिजली कंपनी ने अप्रेल में आदेश जारी किए थे, उसके बावजूद कंपनी ने सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए है।
शहर में १२२ ट्रांसफार्मर ऐसे है, उनके नीचे फल, सब्जी, साइकिल दुकान, हाथ ठेला और गुमटियां रखी है। परिवार के भरण पोषण के लिए छोटी पूंजी की दुकानदारी कर रहे है। बिजली के लोड पर ट्रांसफार्मरों से आए दिए आग की चिंगारियां निकल रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि चौक चौराहा, गली, मोहल्ला में ट्रांसफार्मर के नीचे लगाई गई दुकानों के साथ कभी भी हादसा हो सकता है। हादसों को रोकने के लिए कंपनी ने सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए है। कही के बॉक्स खुले तो कही बिजली के तार बाहर निकल रहे है। बिजली का लोड अधिक होने से शॉर्ट सर्किट और आग की चिंगारियां निकलती है। उस समय हादसों की आशंका बनी रहती है।
सुरक्षित नहीं है ट्रांसफार्मर
नगरपारिलका क्षेत्र में ३०६ ट्रांसफार्मर खड़े है। उन ट्रांसफार्मरों से २५ हजार के करीब उपभोक्ता बिजली ले रहे है। गर्मी के सीजन में ओवर लोड बिजली से तार और प्यूज गर्म होते है। जिससे फाल्ट और शॉर्ट सर्किट की घटनाएं घटित हो रही है। वहीं कई ट्रांसफार्मर सुरक्षित नहीं है। उनके नीचे बिजली के बॉक्स खुले है और तार लटक रहे है। यहां तक नगरपालिका की नालियों में केबल बह रही है।
इन स्थानों के ट्रांसफार्मरों के नीचे फैंक रहे कचरा
नगर में ३०६ में चार से अधिक ट्रांसफार्मर खड़े है। जिनके नीचे घर और दुकानों का कचरा फैंका जा रहा है। बारकोट के ढोंगा रोड और पुराना बस स्टैंड के पास जयस्तंभ के सामने के ट्रांसफार्मर के पास कचरा फैंका जा रहा है। जहां शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। ऐसे स्थानों पर चकरा नहीं फैंकने के लिए जागरूक किया गया है।
यह दिए गए आदेश
शॉर्ट सर्किट और दुर्घटनाओं से बचने के लिए ट्रांसफार्मरों के नीचे और आसपास गमटियां और हाथ ठेले नहीं लगाए। इनके पास दुकानों का संचालन करना नियमों के खिलाफ है। जहां पर करंट फैलने का खतरा बना रहता है। इसके साथ ही ट्रांसफार्मर से आग की चिंगारियां निरंतर निकलती रहती है। इन घटनाओं से बचने के लिए इन्हें हटाया जाए।
फैक्ट फाइल
३०६ नगर में ट्रांसफार्मर
१२२ ट्रांसफार्मर के नीचे गुमटी और हाथ ठेलों का हो रहा संचालन
०४ ट्रांसफार्मर के नीचे कचरों के ढेर
२५००० हजार के करीब उपभोक्ता

इनका कहना
आदेश के बाद सैलसागर पर कुछ कार्रवाई की थी, लेकिन फिर से ट्रांसफार्मरों के नीचे दुकानों का संचालन किया जा रहा है। जहां पर कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है। कल ही संबंधित अधिकारियों को पत्र के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। उसके बाद सुरक्षा को लेकर कार्रवाई की जाएगी।
शुभम त्यागी, शहर अभियंता बिजली कंपनी टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / आदेश के बाद भी ट्रांसफार्मरों के पास से नहीं हटाई दुकानें

ट्रेंडिंग वीडियो