जतारा क्षेत्र के किसानों को खाद के लिए लाइनों में लगना पड़ रहा है, उसके बाद भी खाद पूरा नहीं दिया जा रहा है। दो-दो बारियों के कारण खेत सूख गए है। व्यापारियोंं के पास १३५० रुपए की जगह २००० रुपए में खाद बेची जा रही है। किसानों ने बताया कि सरकारी समिति और वेयरहाउस पर डीएपी खाद बीते एक सप्ताह से नहीं है।
किसानों ने बताया कि खाद की मांग को लेकर एसडीएम और तहसीलदार घेराव कर चुके है। उसके बाद भी खाद की पूर्ति नहीं की जा रही है। खाद नहीं मिलने से किसानों की नाराजगी दिखाई देने लगी है।
इनका कहना
अभी यूरिया की रैक आ गई है। डीएपी खाद की रैक आने वाली है।
अनिल नरबरे, डीएमओ जिला विपणन केंद्र टीकमगढ़।