बड़ागांव धसान. छतरपुर जिले के बंधा से दर्शन करने के लिए बगाज माता मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक टैक्सी तहसील के सामने पलट गई। इस घटना में एक ढाई साल की मासूम की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। इन सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टीकमगढ़•Jan 13, 2025 / 06:14 pm•
Pramod Gour
बड़ागांव धसान. घटना स्थल पर लगी लोगों की भीड़।
Hindi News / Tikamgarh / श्रद्धालुओं से भरी टैक्सी पलटी, मासूम की मौत, 11 घायल