बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के लिए शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक टीकमगढ़ में जेडी द्वारा संकुल केंद्र प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गई थी। निर्देश दिए गए थे कि सभी प्राचार्य कक्षा १० वीं और १२ वीं का परीक्षा परिणाम सुधारे। उसके सुधार के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दे। लेकिन प्रयास शुरू नहीं हुए है।
जिले में ९१ हाई स्कूल में १४८१४ और ४२ हायर सेकेंडरी विद्यालय में ९१६० छात्र-छात्राएं दर्ज है। एक, बी, सी और डी में छात्रों को चिन्हित किया गया है। सी और डी कैटेगरी के छात्रों की अतिरिक्त कक्षाएं लगाने के निर्देश दिए है। लेकिन संकुल प्राचार्यों द्वारा अभी तक कार्य शुरू नहीं किया है।
जिले के संकुल प्राचार्यों को अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए जा चुके है। जहां के विषय अधूरे पड़े है, वहां पर अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाए। जिम्मेदारों द्वारा अगर नहीं लगाई जा रही है तो जांच करके कार्रवाई की जाएगी।
आरएल पाराशर, जिला सांख्यिकी विभाग जिला शिक्षा विभाग टीकमगढ़।