scriptAustralian Open: स्वितोलिना की 6 साल बाद ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में एंट्री | australion open elina svitolina returns to quarterfinal after six years | Patrika News
Tennis News

Australian Open: स्वितोलिना की 6 साल बाद ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में एंट्री

Australian Open: एलिना स्वितोलिना ने चौथे राउंड के मुकाबले में वेरोनिका कुदेरमेटोवा को 6-4, 6-1 से हराकर छह साल में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

नई दिल्लीJan 20, 2025 / 12:07 pm

lokesh verma

Elina Svitolina
Australian Open: यूक्रेन की स्‍टार टेनिस खिलाड़ी और 28वीं सीड एलिना स्वितोलिना ने सोमवार को मेलबर्न के रोड लेवर एरिना में हुए चौथे राउंड के मुकाबले में वेरोनिका कुदेरमेटोवा को 6-4, 6-1 से हराकर छह साल में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। पूर्व वर्ल्ड नंबर-3 स्वितोलिना ने इतिहास रचते हुए ग्रैंड स्लैम में 100 मैच जीतने वाली पहली यूक्रेनी खिलाड़ी बनने के बाद ये कारनामा किया है। यह उनके करियर का 12वां ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल है। अब क्वार्टर फाइनल में स्वितोलिना का सामना छठी सीड एलिना रिबाकिना और 19वीं सीड मेडिसन कीज के बीच होने वाले चौथे राउंड के विजेता से होगा।

2022 में दिया था बेटी को जन्‍म

बता दें कि एलिना स्वितोलिना के प्रदर्शन पर मां बनने के बाद भी कोई असर नहीं पड़ा है। 2022 में बेटी स्काई के जन्म के बाद यह उनका चौथा ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल है। उन्होंने 2018 और 2019 में लगातार दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी।

पिछले साल सर्जरी के बाद पहला टूर्नामेंट

स्वितोलिना ने पिछले साल भी शानदार शुरुआत की थी, लेकिन चौथे राउंड में लिंडा नोस्कोवा के खिलाफ पीठ में चोट के कारण केवल तीन गेम के बाद मैच छोड़ना पड़ा। इसके बाद पूरे सीजन में वह शारीरिक समस्याओं से जूझती रहीं और यूएस ओपन के बाद पैर की सर्जरी के लिए ब्रेक लिया। यह टूर्नामेंट उनकी सर्जरी के बाद पहला है।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/other-sport-news/carlos-alcaraz-enters-in-quarter-final-of-australian-open-2025-after-walkover-jake-draper-in-round-of-16-19329009" target="_blank" rel="noopener">कार्लोस अल्कारेज की शानदार फॉर्म जारी, ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

1-4 से पिछड़ने के बाद की शानदार वापसी

चौथे राउंड के मैच की शुरुआत में स्वितोलिना को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, क्योंकि पूर्व वर्ल्ड नंबर-9 कुदेरमेटोवा ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 4-1 की बढ़त बना ली थी। लेकिन, स्वितोलिना ने अपनी लय हासिल करते हुए लगातार पांच गेम जीते और पहला सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में स्वितोलिना ने शानदार वापसी की और 3-1 की बढ़त के साथ मैच पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया और 83 मिनट में जीत दर्ज की।

Hindi News / Sports / Tennis News / Australian Open: स्वितोलिना की 6 साल बाद ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो