scriptAustralian Open 2025: रोहन बोपन्ना और झांग शुआई की मिश्रित युगल जोड़ी क्वार्टरफाइनल में पहुंची | Australian Open 2025: Rohan Bopanna-Zhang Shuai enter mixed doubles quarterfinal | Patrika News
खेल

Australian Open 2025: रोहन बोपन्ना और झांग शुआई की मिश्रित युगल जोड़ी क्वार्टरफाइनल में पहुंची

Australian Open 2025: रोहन बोपन्ना और झांग शुआई का मुकाबला संयुक्त राज्य अमेरिका के चौथी वरीयता प्राप्त टेलर टाउनसेंड और मोनाको के ह्यूगो निस से था, लेकिन भारतीय और चीनी जोड़ी कोर्ट पर उतरे बिना ही अंतिम-8 दौर में पहुंच गई।

नई दिल्लीJan 19, 2025 / 03:45 pm

satyabrat tripathi

Australian Open 2025: अनुभवी भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना अपने चीनी जोड़ीदार झांग शुआई संग रविवार को दूसरे दौर के मुकाबले में वॉकओवर मिलने के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिश्रित युगल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
रोहन बोपन्ना और झांग शुआई का मुकाबला संयुक्त राज्य अमेरिका के चौथी वरीयता प्राप्त टेलर टाउनसेंड और मोनाको के ह्यूगो निस से था, लेकिन भारतीय और चीनी जोड़ी कोर्ट पर उतरे बिना ही अंतिम-8 दौर में पहुंच गई।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy के लिए भारतीय टीम में अब भी हो सकती है इन 3 खिलाड़ियों की एंट्री

अब रोहन बोपन्ना और झांग शुआई की जोड़ी अंतिम-8 में हंगरी के टिमिया बाबोस और अल साल्वाडोर के मार्सेलो अरेवलो तथा ओलिविया गैडेकी और जॉन पीयर्स की ऑस्ट्रेलियाई मिश्रित युगल जोड़ी के बीच होने वाले विजेता से भिड़ेगी।
भारत और चीन की मिश्रित युगल जोड़ी ने इससे पहले अपने शुरुआती मैच में फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविक और क्रोएशिया के इवान डोडिक को 6-4, 6-4 से हराया था। इससे पहले रोहन बोपन्ना और उनके नए कोलंबियाई साथी निकोलस बैरिएंटोस पुरुष युगल स्पर्धा के शुरुआती दौर में पेड्रो मार्टिनेज और जाउम मुनार की स्पेनिश जोड़ी से हारकर बाहर हो गए थे।
यह भी पढ़ें

फिर घरेलू क्रिकेट खेलने का क्या फायदा… इस धाकड़ खिलाड़ी को नहीं चुनने पर हरभजन सिंह ने चीफ सेलेक्‍टर पर निकाली भड़ास

44 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन संग 2024 संस्करण जीता था। उस ऐतिहासिक जीत के दौरान बोपन्ना उस समय 43 वर्ष के थे। इस जीत ने ओपन युग में ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाला सबसे उम्रदराज शख्स बना दिया था।

Hindi News / Sports / Australian Open 2025: रोहन बोपन्ना और झांग शुआई की मिश्रित युगल जोड़ी क्वार्टरफाइनल में पहुंची

ट्रेंडिंग वीडियो