रोहन बोपन्ना और झांग शुआई का मुकाबला संयुक्त राज्य अमेरिका के चौथी वरीयता प्राप्त टेलर टाउनसेंड और मोनाको के ह्यूगो निस से था, लेकिन भारतीय और चीनी जोड़ी कोर्ट पर उतरे बिना ही अंतिम-8 दौर में पहुंच गई।
अब रोहन बोपन्ना और झांग शुआई की जोड़ी अंतिम-8 में हंगरी के टिमिया बाबोस और अल साल्वाडोर के मार्सेलो अरेवलो तथा ओलिविया गैडेकी और जॉन पीयर्स की ऑस्ट्रेलियाई मिश्रित युगल जोड़ी के बीच होने वाले विजेता से भिड़ेगी।
भारत और चीन की मिश्रित युगल जोड़ी ने इससे पहले अपने शुरुआती मैच में फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविक और क्रोएशिया के इवान डोडिक को 6-4, 6-4 से हराया था। इससे पहले रोहन बोपन्ना और उनके नए कोलंबियाई साथी निकोलस बैरिएंटोस पुरुष युगल स्पर्धा के शुरुआती दौर में पेड्रो मार्टिनेज और जाउम मुनार की स्पेनिश जोड़ी से हारकर बाहर हो गए थे।
44 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन संग 2024 संस्करण जीता था। उस ऐतिहासिक जीत के दौरान बोपन्ना उस समय 43 वर्ष के थे। इस जीत ने ओपन युग में ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाला सबसे उम्रदराज शख्स बना दिया था।