scriptAustralian Open 2025: अमेरिकी खिलाड़ी मैडिसन कीज ने चौथी बार बनाई क्वार्टरफाइनल में जगह | Australian Open 2025: Madison Keys ousts Elena Rybakina to set quarterfinal meeting with Elina Svitolina | Patrika News
खेल

Australian Open 2025: अमेरिकी खिलाड़ी मैडिसन कीज ने चौथी बार बनाई क्वार्टरफाइनल में जगह

Australian Open 2025: मैडिसन कीज ने 2023 की ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनलिस्ट एलिना रिबाकिना को 6-3, 1-6, 6-3 से हराने में 1 घंटा 49 मिनट का समय लिया।

नई दिल्लीJan 20, 2025 / 02:54 pm

satyabrat tripathi

Australian Open 2025: 19वीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी मैडिसन कीज ने सोमवार को नंबर-6 सीड कजाखस्तान की एलिना रिबाकिना को हराकर चौथी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।

कीज ने 2023 की ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनलिस्ट एलिना रिबाकिना को 6-3, 1-6, 6-3 से हराने में 1 घंटा 49 मिनट का समय लिया। अब कीज सिर्फ एक जीत दूर हैं, जिससे वह मेलबर्न पार्क में तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। इससे पहले वह 2015 और 2022 में सेमीफाइनल तक पहुंची थीं।
कीज ने पिछले हफ्ते एडिलेड में डब्ल्यूटीए 500 का खिताब जीता था और अब वह लगातार 9 मैच जीत चुकी हैं। इस साल वह सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली खिलाड़ी बन गई हैं, उनका कुल रिकॉर्ड 10-1 का है। 29 वर्षीय कीज का अगला मुकाबला नंबर 28 सीड एलिना स्वितोलिना से होगा, जिन्होंने पहले सेट में डबल-ब्रेक के बाद वापसी करते हुए वेरोनिका कुदेरमेटोवा को 6-4, 6-1 से हराया।
यह भी पढ़ें

SA20: सनराइजर्स ने सुपरजायंट्स को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई

कीज का स्वितोलिना के खिलाफ हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 3-2 का है। इन दोनों का आखिरी मुकाबला लगभग तीन साल पहले एडिलेड में हुआ था, जहां कीज ने स्वितोलिना को पहले राउंड में मात दी थी और बाद में उन्होंने खिताब भी जीता था।
स्वितोलिना 2018 और 2019 में लगातार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थीं। हालांकि, पिछले साल पीठ की चोट के कारण वह चौथे दौर के मैच से हट गई थीं। चोट और अन्य शारीरिक समस्याओं की वजह से उन्हें सीजन छोटा करना पड़ा और यूएस ओपन के बाद उन्होंने पैर की सर्जरी करवाई। यह टूर्नामेंट उनकी सर्जरी के बाद पहला है।

Hindi News / Sports / Australian Open 2025: अमेरिकी खिलाड़ी मैडिसन कीज ने चौथी बार बनाई क्वार्टरफाइनल में जगह

ट्रेंडिंग वीडियो