scriptहनुमान जी के वे प्रसिद्ध मंदिर जहां आज भी होते हैं चमत्कार | Temples of hanuman ji in india | Patrika News
मंदिर

हनुमान जी के वे प्रसिद्ध मंदिर जहां आज भी होते हैं चमत्कार

यहां हर मनोकामना पूरी करते हैं श्रीराम भक्त हनुमान…

May 04, 2020 / 07:14 pm

दीपेश तिवारी

Temples of hanuman ji in india

Temples of hanuman ji in india

श्रीराम के भक्त और कलयुग के देव श्री हनुमान के संबंध में माना जाता है कि जो कोई व्यक्ति पूरी श्रद्धा से उनकी स्तुति करता है। बजरंग बली उस पर अपनी कृपा अवश्य बरसाते हैं। देश में ऐसे कई ऐसे हनुमान मंदिर है जिनके संबंध में मान्यता है कि इनके दर्शन मात्र से ही सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही हनुमान जी के कुछ प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में बता रहे हैं…
हनुमानगढ़ी, अयोध्या
श्री हनुमान जी का भव्य पावन धाम जिसे लोग हनुमानगढ़ी के नाम से जानते हैं अयोध्या में स्थित है। श्रीरामजन्मभूमि के करीब यह मंदिर ऊंचे टीले पर स्थित है। जहां 60 सीढ़ियों को चढ़ने के बाद हनुमत के दर्शन होते हैं। हनुमान जी के इस मंदिर दर्शन के बगैर अयोध्या की यात्रा अधूरी मानी जाती है।
बालाजी हनुमान मंदिर, राजस्थान
दाढ़ी और मूंछ वाली हनुमान जी की मूर्ति को भक्त सालासर वाले हनुमान जी के नाम से जानते हैं। यह मंदिर राजस्थान के चुरू जिले में स्थित सालासर गांव में स्थित है। कहते हैं कि हनुमत भक्ति के इस धाम में आने वाला व्यक्ति कभी खाली हाथ वापस नहीं जाता और उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है।
MUST READ : हनुमान जी केअवतार! जिनका आशीर्वाद लेने देश से ही नहीं पूरी दुनिया से आते हैं लोग

https://www.patrika.com/religion-and-spirituality/indian-spiritual-legacy-avatar-of-shri-hanumanji-at-kenchi-dham-5979098/

हनुमान दंडी मंदिर, गुजरात
इस मंदिर में बजरंगबली मकरध्वज के साथ मौजूद हैं। मान्यता है कि मंदिर में मकरध्वज की मूर्ति हनुमाजन जी के मुकाबले पहले छोटी हुआ करती थी, लेकिन अब दोनों मूर्ति एक समान ऊंची हो गई है। मान्यता यह भी है कि अहिरावण ने भगवान श्रीराम-लक्ष्मण को इसी स्थान पर छिपाकर रखा था। जब हनुमानजी श्रीराम-लक्ष्मण को लेने के लिए आए, तब उनका मकरध्वज के साथ घोर युद्ध हुआ। अंत में बजरंगबली ने उसे परास्त कर उसी की पूंछ से उसे बांध दिया।

भूत-प्रेत बाधाएं दूर होती हैं यहां
मेहंदीपुर में स्थित यह मंदिर जयपुर-बांदीकुई-बस मार्ग पर जयपुर से लगभग 65 किलोमीटर दूर है। यह मंदिर भूत-प्रेत बाधाओं को दूर करने के लिए जाना जाता है।

Images of hanuman temples in india

संकटमोचन मंदिर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
मान्यता है कि हनुमानजी की यह मूर्ति गोस्वामी तुलसीदासजी के तप एवं पुण्य से प्रकट हुई थी। बाबा विश्वनाथ की नगरी में उनके अंशावतार बजरंग बली के बारे में मान्यता है कि उनके दर्शन मात्र से सभी संकट दूर हो जाते हैं। इसीलिए लोग इस मंदिर को संकटमोचन मंदिर के नाम से बुलाते हैं।

प्रयाग: लेटे हनुमान
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम तट पर स्थित है हनुमान जी की यह लेटी हुई प्रतिमा। 20 फीट लम्बी इस प्रतिमा को हर साल गंगा जी स्नान कराने के लिए आती हैं। देश-दुनिया में जहां नदियों के जलस्तर को एक संकट के रूप में देखा जाता है, वहीं इस मंदिर के भक्त गंगा के जलस्तर को शुभता की दृष्टि से देखते हैं। मान्यता है कि जिस साल गंगा जी हनुमान जी को स्नान करने में असमर्थ रहती है तो वह उसकी भरपाई अगले वर्ष उन्हें कई बार स्नान कराकर करती हैं।

MUST READ : कभी यहीं खुले थे मृत्यु के रहस्य, आज भी यहां नहाने आते हैं देवता…

https://www.patrika.com/religion-and-spirituality/gods-come-to-bathe-in-this-rhythm-even-today-in-india-6064491/
उलटे हनुमान का मंदिर
देश की प्राचीन सप्तपुरियों में से एक मध्य प्रदेश की उज्जैन नगरी से महज 30 किमी की दूरी पर श्री हनुमान जी की उल्टे रूप में साधना-अराधना होती है। मंदिर में भगवान हनुमान की उलटे मुख वाली सिंदूर से सजी मूर्ति विराजमान है। रामायणकालीन यह मंदिर सांवेर नामक स्थान पर स्थापित है।
नारी स्वरूप में हनुमान
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर से 25 किमी दूर पर स्थित है बजरंगी का यह पावन धाम। रतनपुर नाम के इस स्थान को महामाया नगरी के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि विश्व में हनुमान जी का यह अकेला ऐसा मंदिर है जहां हनुमान नारी स्वरूप में मौजूद हैं।
पत्नी के साथ मौजूद हैं हनुमत
उत्तर भारत समेत दुनिया भर में भले ही हनुमान जी की साधना-अराधना एक बाल ब्रह्मचारी के रूप में की जाती हो, लेकिन तेलंगाना में हनुमान जी को विवाहित माना पूजा जाता है। हैदराबाद से 220 किमी की दूर खम्मम जिला में हनुमानजी और उनकी पत्नी का मंदिर है। इस पावन धाम में बजरंग बली और उनकी पत्नी सुवर्चला की प्रतिमा विराजमान है। मान्यता है कि हनुमानजी और उनकी पत्नी के दर्शन से वैवाहिक जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Temples / हनुमान जी के वे प्रसिद्ध मंदिर जहां आज भी होते हैं चमत्कार

ट्रेंडिंग वीडियो