scriptKedarnath Yatra 2023: 25 अप्रैल से खुल रहे हैं केदारनाथ धाम के कपाट, घर से निकलने से पहले कर लें ये जरूरी काम, सफल हो जाएगी आपकी यात्रा | Kedarnath Yatra 2023: do these work before start Kedarnath tirth yatra | Patrika News
मंदिर

Kedarnath Yatra 2023: 25 अप्रैल से खुल रहे हैं केदारनाथ धाम के कपाट, घर से निकलने से पहले कर लें ये जरूरी काम, सफल हो जाएगी आपकी यात्रा

Kedarnath Yatra 2023: do these work before start Kedarnath tirth yatra: अगर इस बार आप भी केदारनाथ की यात्रा पर जाने का मन बना चुके हैं। तो पत्रिका.कॉम के इस लेख को जरूर पढ़ लें। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं, केदारनाथ की यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए, तो आपकी यात्रा में आने वाला हर संकट टल जाएगा। आपकी यात्रा सफल और मंगल होगी। जानें कौन सी हैं वो जरूरी बातें…

Apr 13, 2023 / 04:57 pm

Sanjana Kumar

kedarnath_dhaam_ki_yatra_shuru_hone_wali_hai_ghar_se_nikalne_se_pehle_zarur_kar_le_ye_kaam.jpg

Kedarnath Yatra 2023: do these work before start Kedarnath tirth yatra: जल्द ही केदारनाथ धाम के कपाट खुलने वाले हैं। आप यहां दर्शन करने पहुंच सकते हैं। आपको बता दें कि 25 अप्रैल 2023 से केदारनाथ धाम के कपाट आम लोगों के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। 25 अप्रैल से शुरू होने वाली यह चार धाम यात्रा अगले 6 महीने तक चलेगी। इसीलिए भगवान भोलेनाथ के भक्तों की खुशी और उत्साह देखते बन रहा है। अगर इस बार आप भी केदारनाथ की यात्रा पर जाने का मन बना चुके हैं। तो पत्रिका.कॉम के इस लेख को जरूर पढ़ लें। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं, केदारनाथ की यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए, तो आपकी यात्रा में आने वाला हर संकट टल जाएगा। आपकी यात्रा सफल और मंगल होगी। जानें कौन सी हैं वो जरूरी बातें…

तीनों तरफ से विशालकाय पहाड़ों से घिरा केदारनाथ धाम उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थापित है। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम में देवाधिदेव महादेव शिवलिंग रूप में विराजमान हैं। केदारनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को यहां कण-कण में देवों के देव महादेव की मौजूदगी का अहसास होता है। माना जाता है कि इस यात्रा से व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं और उसे मोक्ष प्राप्त होता है। ऐसे में यदि आप पहली बार केदारनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे हैं तो, कुछ नियमों का ध्यान जरूर रखें। कहा जाता है कि ऐसा करने से यात्रा के दौरान आने वाले सभी संकट दूर हो जाएंगे और आप आसानी से केदारनाथ धाम की यात्रा का सफर तय कर सकेंगे।

यात्रा पर जाने से पहले जरूर कर लें ये काम
यदि आप पहली बार केदारनाथ यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो यात्रा पर जाते समय एक नारियल हाथ में लेकर 11 बार श्री हनुमंते नम: का जाप करें। फिर इस नारियल को फोड़कर इसके जल को अपने ऊपर छिड़क लें। इसके बाद नारियल की गरी को निकालकर प्रसाद के रूप में खुद भी खाएंं और दूसरों में भी इसे बांट दें। ज्योतिष एक्सपर्ट कहते हैं कि ऐसा करने से केदारनाथ धाम की यात्रा सफल होती है।

यात्रा के दौरान करें इस मंत्र का जाप
यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के संकट से बचने के लिए नीचे दिए मंत्र का 108 बार जाप करें। मान्यता है कि इससे रास्ते में आने वाले सभी संकट दूर आपसे कोसों रहते हैं-
‘हे कृष्ण द्वारकावासिन क्कासि यादवनंदन।
आपाद्रिभं परिभूतां मां त्रायस्वाशु जनार्दन।।’

 

दिशाओं का रखें भान
केदारनाथ धाम यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले दिशाओं का खास ख्याल रखें। आपके घर से केदारनाथ धाम किस दिशा में है ये देखकर ही निकलें। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक रविवार और शुक्रवार के दिन पश्चिम दिशा, सोमवार व शनिवार के दिन पूर्व दिशा, मंगलवार व बुधवार के दिन उत्तर दिशा और गुरुवार को दक्षिण दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए। इन दिशाओं का ध्यान रखते हुए ही अपने घर से केदारनाथ यात्रा पर जाने का दिन तय करें।

इन बातों का भी रखें ध्यान
यदि आप सोमवार के दिन यात्रा पर जा रहे हैं तो आईना देखकर और दूध पीकर यात्रा पर निकलें। इसके अलावा मंगलवार के दिन निकल रहे हैं, तो गुड़ खाकर यात्रा शुरू करें। बुधवार के दिन निकल रहे हैं तो धनिया और तिल खाकर यात्रा शुरू करें। गुरुवार को दही खाकर अपनी यात्रा शुरू करें। शुक्रवार के दिन जौ खाकर यात्रा की शुरुआत करें। इसके अलावा शनिवार के दिन उड़द या अदरक खाएं फिर यात्रा शुरू करें। यदि रविवार निकलना चाहते हैं तो घी या दलिया खाकर केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकलना शुभ माना जाता है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Temples / Kedarnath Yatra 2023: 25 अप्रैल से खुल रहे हैं केदारनाथ धाम के कपाट, घर से निकलने से पहले कर लें ये जरूरी काम, सफल हो जाएगी आपकी यात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो