सिखों के प्रथम गुरु श्रीगुरुनानकदेवजी के जन्मोत्सव मौके पर तीन दिवसीय प्रकाश उत्सव की शुरुआत भटार क्षेत्र में योगीकृपा सोसायटी स्थित गुरुद्वारा श्रीगुरु तेगबहादुर साहिब में श्रीअखंड पाठ साहिब से की गई थी। इस अवसर पर गुरुद्वारों को आकर्षक रोशनी व फूलों की बंदनवार से खास सजाया गया। इसी तरह से भटार में ही झूलेलाल सोसायटी स्थित गुरुद्वारा श्रीगुरुरामदास साहिब में भी धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई थी। रविवार को सुबह भटार क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष मौजूद रहे।कार्तिक पूर्णिमा सोमवार को भटार में योगीकृपा व झूलेलाल सोसायटी स्थित गुरुद्वारा श्रीगुरु तेगबहादुर साहिब व गुरुद्वारा श्रीगुरु रामदास साहिब के अलावा उधना स्थित गुरुद्वारा गुरुनानक वाड़ी, सुमूल डेयरी रोड पर गुरुद्वारा श्रीसिंहसभा, कड़ोदरा स्थित गुरुद्वारा श्रीगुरु गोविंदसिंह सिंहसभा आदि में सुबह से ही धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई। यहां मत्था टेकने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष व बच्चों के पहुंचने का सिलसिला भी चलता रहा। इन सभी गुरु घरों में कीर्तन, पाठ, अरदास, दर्शन समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके बाद रात्रि में भोगश्री अखंड पाठ साहिब, आरती, पूर्णमासी दा कीर्तन के आयोजनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
– हॉस्पिटल में शिविरों के आयोजन : गुरु श्रीगुरुनानकदेवजी के जन्मोत्सव मौके पर सोमवार को भटार में योगी कृपा सोसायटी स्थित श्रीगुरुनानक धर्मार्थ हॉस्पिटल परिसर में रक्तदान व नेत्र जांच शिविर के आयोजन किए गए। इस दौरान कई लोगों ने रक्तदान किया और आंखों की जांच करवाई।
प्रेमप्रकाश आश्रम में दीपदान मध्यरात्रि से ठीक पहले फूलों की वर्षा और सिमरन बधाइयां बांटी गई और बाद में श्रीगुरु के जन्मोत्सव मौके पर आतिशबाजी की गई। इस मौके पर गुरुद्वारा परिसर में लंगर के आयोजन भी किए गए। वहीं, सिटीलाइट स्थित प्रेमप्रकाश आश्रम में दीपदान किया गया।