सूरत कपड़ा मंडी के आढ़त व्यापारी मनीष कनौजिया का 16 वर्षीय पुत्र कुशाग्र कानपुर में अपने दादा संजय कनौजिया के साथ रहता था। कुशाग्र दसवीं कक्षा का छात्र था और रचिता नामक शिक्षिका के पास ट्यूशन जाता था। रचिता व उसके प्रेमी प्रभात शुक्ला ने मिलकर 30 लाख की फिरौती के लिए कुशाग्र के अपहरण का षड्यंत्र रचा और पिछले सोमवार को दोनों ने उसका अपहरण कर लिया। इस दौरान उसकी हत्या भी कर दी थी। इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।उधर, इस घटना की खबर से सूरत कपड़ा मंडी में व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया है। शुक्रवार शाम मिलेनियम-2 मार्केट के प्रांगण में कपड़ा व्यापारियों की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में मौजूद सैकड़ों व्यापारियों ने घटना की कड़ी निंदा कर आरोपियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग की। श्रद्धांजलि सभा में फेडरेशन ऑफ़ सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन, आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत, मिलेनियम मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन, सेवा फाउंडेशन, सनातनी सेना समेत कई संगठनों से जुड़े व्यापारी भी मौजूद रहे। व्यापारियों ने मोमबत्ती जलाकर शोक प्रकट किया।
– मुख्यमंत्री योगी को लिखा पत्र : सेवा फाउंडेशन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कुशाग्र अपहरण-हत्या मामले के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पत्र में फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह की घटना से कपड़ा व्यापारियों में काफी रोष है।
– सनातनी सेना ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन : शहर में कार्यरत सामाजिक संगठन सनातनी सेवा की ओर से शुक्रवार दोपहर सूरत जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कानपुर में कुशाग्र के अपहरण-हत्या मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।