scriptSURAT KAPDA MANDI: कपड़ा व्यापारियों ने लगाए रामसापीर के जयकारे | SURAT KAPDA MANDI: Textile merchants cheered Ramsapir | Patrika News
सूरत

SURAT KAPDA MANDI: कपड़ा व्यापारियों ने लगाए रामसापीर के जयकारे

-मोटी बेगमवाड़ी कपड़ा बाजार से निकली पैदल यात्रा, सैकड़ों व्यापारी, नाचते-गाते पहुंचे अलखधाम-शनिवार रात्रि में देर तक चलता रहा अलखधाम जाने का सिलसिला, रविवार को भी निकलेगी यात्रा

सूरतSep 03, 2022 / 09:37 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT KAPDA MANDI: कपड़ा व्यापारियों ने लगाए रामसापीर के जयकारे

SURAT KAPDA MANDI: कपड़ा व्यापारियों ने लगाए रामसापीर के जयकारे

सूरत. लोकदेवता बाबा रामदेवजी महाराज के जयकारे कपड़ा व्यापारी यात्रियों ने शनिवार को सूरत कपड़ा मंडी के मोटी बेगमवाड़ी कपड़ा बाजार में खूब लगाए। श्रीरामदेव पैदल यात्रा संघ, मोटी बेगमवाड़ी की ओर से शनिवार को 26वीं अलखधाम पैदल यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत से पूर्व शंकर मार्केट के बाहर समारोह का आयोजन किया गया। वहीं, शनिवार रात्रि जेबीआर सेवा समिति समेत अन्य कई संगठनों की ओर से यात्रा निकाली गई।
भाद्रपद मेले का जोर कोरोना काल के दो साल बाद इस बार काफी देखने को मिल रहा है। शनिवार दोपहर श्रीरामदेव पैदल यात्रा संघ, मोटी बेगमवाड़ी की ओर से 26वीं अलखधाम पैदल यात्रा आयोजित की गई। यात्रा की शुरुआत से पूर्व शंकर मार्केट के सामने समारोह का आयोजन संघ की ओर से किया गया। संघ के जगदीश कोठारी ने बताया कि इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, एसीपी बीएन दवे, गजानंद राठी, रामकुमार मुंदड़ा, धर्मचंद मोहता, राजकुमार बाहेती, पूनमचंद मुंदड़ा समेत अन्य कई आमंत्रित मेहमान मौजूद थे। समारोह के बाद लोकदेवता बाबा रामदेव के जयकारे लगाते हुए कपड़ा व्यापारी यात्री वहां से रवाना हुए। यहां यात्रा में शामिल सभी यात्री परवत पाटिया में अक्षरटाउनशिप स्थित श्रीसर्वेश्वर मंदिर पहुंचे और वहां अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। इसके बाद अलखधाम के लिए यात्रा आगे रवाना हुई और यात्रा में शामिल सैकड़ों कपड़ा व्यापारी व अन्य यात्री कंगारु सर्कल, लेंडमार्क मार्केट, सारोली, कड़ोदरा होते हुए कई घंटे की यात्रा तय कर शाम को अलखधाम पहुंचे। वहां पर शाम को बाबा रामदेव की ज्योत, आरती व महाप्रसादी के अलावा भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर आमंत्रित कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी और भजन संध्या रात्रि में देर तक चलती रही।

-13वीं पदयात्रा मॉडलटाउन से निकली यात्रा


जेबीआर सेवा समिति की ओर से भाद्रपद शुक्ल सप्तमी शनिवार को 13वीं अलखधाम पैदल यात्रा का आयोजन रात्रि में किया गया। यात्रा की शुरुआत बाजे-गाजे के साथ परवत पाटिया में मॉडलटाउन के निकट स्थित शिव मंदिर से की गई और यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष शामिल हुए। समिति ने बताया कि आमंत्रित मेहमानों की मौजूदगी में बाबा रामदेव की झांकी के समक्ष ज्योत प्रज्ज्वलित कर यात्रा रवाना की गई। यात्रा के दौरान मार्ग में जगह-जगह स्वागत व अल्पाहार की व्यवस्था की गई।

-श्रीरामापीर सेवा समिति


भाद्रपद मेले के मौके पर समिति की ओर से 11वीं अलखधाम पैदल यात्रा रविवार सुबह सवा सात बजे उधना में आशानगर स्थित आशापुरा हनुमान मंदिर प्रांगण से रवाना की जाएगी। यात्रा में शामिल श्रद्धालु रामसापीर के जयकारे लगाते हुए परवत पाटिया, सारोली, कड़ोदरा, गंगाधरा होकर अलखधाम पहुंचेंगे।

-श्रीरामदेव सेवा संघ, बॉम्बे मार्केट


संघ की ओर से अलखधाम पैदल यात्रा का आयोजन रविवार को किया जाएगा। यात्रा की शुरुआत उमरवाड़ा स्थित बॉम्बे मार्केट प्रांगण में सुबह साढ़े आठ बजे की जाएगी और यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के अलावा बैंड-बाजे, डीजे आदि भी शामिल रहेंगे। यात्रा विभिन्न मार्ग से होकर शाम को अलखधाम पहुंचेगी।

-श्रीबाबा रामदेव सेवा समिति ट्रस्ट


लोकदेवता बाबा रामदेव के भाद्रपद मेले के मौके पर 13वीं पैदल यात्रा रविवार को निकाली जाएगी। पैदल यात्रा की शुरुआत सुबह सात बजे उधना में महादेव नगर स्थित श्रीदक्षिणाभिमुखी बालाजी मंदिर से बाजे-गाजे के साथ रवाना होगी। यात्रा बाद में विभिन्न मार्ग से होकर जहांगीरपुरा स्थित राममढ़ी पहुंचेगी और वहां बाबा के दरबार में श्रद्धालु ध्वजा चढ़ाएंगे।

-राजपुरोहित बाबा रामदेवजी मंडल


मंडल की ओर से बाबा रामदेव शोभायात्रा का आयोजन शहर के गोपीपुरा स्थित श्रीरामदेवजी मंदिर से सोमवार सुबह सवा आठ बजे से किया जाएगा। यात्रा में शामिल श्रद्धालु डीके चौराहा, मोमनावाड़, हनुमान चौराहा, सुभाष चौक, पानी की भीत, हिन्दू मिलन मंदिर होकर रामदेवजी मंदिर पहुंचेंगे। यात्रा की पूर्णाहुति पर महाप्रसादी का आयोजन गोपीपुरा में श्रीवाल्मीक कायस्थ की वाड़ी में किया जाएगा।
SURAT NEWS: पैदल संघ का सिलसिला जारी, हजारों यात्रियों ने किए दर्शन

Hindi News / Surat / SURAT KAPDA MANDI: कपड़ा व्यापारियों ने लगाए रामसापीर के जयकारे

ट्रेंडिंग वीडियो