जेबीआर सेवा समिति की ओर से भाद्रपद शुक्ल सप्तमी शनिवार को 13वीं अलखधाम पैदल यात्रा का आयोजन रात्रि में किया गया। यात्रा की शुरुआत बाजे-गाजे के साथ परवत पाटिया में मॉडलटाउन के निकट स्थित शिव मंदिर से की गई और यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष शामिल हुए। समिति ने बताया कि आमंत्रित मेहमानों की मौजूदगी में बाबा रामदेव की झांकी के समक्ष ज्योत प्रज्ज्वलित कर यात्रा रवाना की गई। यात्रा के दौरान मार्ग में जगह-जगह स्वागत व अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
-श्रीरामापीर सेवा समिति
भाद्रपद मेले के मौके पर समिति की ओर से 11वीं अलखधाम पैदल यात्रा रविवार सुबह सवा सात बजे उधना में आशानगर स्थित आशापुरा हनुमान मंदिर प्रांगण से रवाना की जाएगी। यात्रा में शामिल श्रद्धालु रामसापीर के जयकारे लगाते हुए परवत पाटिया, सारोली, कड़ोदरा, गंगाधरा होकर अलखधाम पहुंचेंगे।
-श्रीरामदेव सेवा संघ, बॉम्बे मार्केट
संघ की ओर से अलखधाम पैदल यात्रा का आयोजन रविवार को किया जाएगा। यात्रा की शुरुआत उमरवाड़ा स्थित बॉम्बे मार्केट प्रांगण में सुबह साढ़े आठ बजे की जाएगी और यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के अलावा बैंड-बाजे, डीजे आदि भी शामिल रहेंगे। यात्रा विभिन्न मार्ग से होकर शाम को अलखधाम पहुंचेगी।
-श्रीबाबा रामदेव सेवा समिति ट्रस्ट
लोकदेवता बाबा रामदेव के भाद्रपद मेले के मौके पर 13वीं पैदल यात्रा रविवार को निकाली जाएगी। पैदल यात्रा की शुरुआत सुबह सात बजे उधना में महादेव नगर स्थित श्रीदक्षिणाभिमुखी बालाजी मंदिर से बाजे-गाजे के साथ रवाना होगी। यात्रा बाद में विभिन्न मार्ग से होकर जहांगीरपुरा स्थित राममढ़ी पहुंचेगी और वहां बाबा के दरबार में श्रद्धालु ध्वजा चढ़ाएंगे।
-राजपुरोहित बाबा रामदेवजी मंडल
मंडल की ओर से बाबा रामदेव शोभायात्रा का आयोजन शहर के गोपीपुरा स्थित श्रीरामदेवजी मंदिर से सोमवार सुबह सवा आठ बजे से किया जाएगा। यात्रा में शामिल श्रद्धालु डीके चौराहा, मोमनावाड़, हनुमान चौराहा, सुभाष चौक, पानी की भीत, हिन्दू मिलन मंदिर होकर रामदेवजी मंदिर पहुंचेंगे। यात्रा की पूर्णाहुति पर महाप्रसादी का आयोजन गोपीपुरा में श्रीवाल्मीक कायस्थ की वाड़ी में किया जाएगा।