देवेंद्र बूडिया ने कुलदीप बिश्नोई पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘पहले ही किसी के जरिए धमकी और चेतावनी दी गई थी। कहा गया था कि मान जाओ, वरना महिला द्वारा आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज की जाएगी। तब भी मैंने साफ कहा था कि समाज के हित में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराना लक्ष्य है। मेरी हत्या हो जाए या जीवन नष्ट हो जाए, लेकिन किसी भी तरह से समझौता नहीं करूंगा।’
युवती ने शारीरिक शोषण के लगाए आरोप
शिकायतकर्ता युवती ने देवेंद्र बूड़िया पर आरोप लगाया है कि विदेश भेजने का झांसा देकर कई बार शारीरिक शोषण किया। युवती ने दावा किया कि बूड़िया ने उसे चंडीगढ़ के एक होटल और जयपुर स्थित अपने फ्लैट पर बुलाकर दुष्कर्म किया। उसने यह भी कहा कि बूड़िया ने उसे सलमान खान से अपनी पहचान का हवाला देकर स्टार बनाने का वादा किया और जान से मारने की धमकी दी। देवेंद्र बूड़िया और कुलदीप बिश्नोई में लंबे समय से विवाद
दरअसल, 13 जनवरी को कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद से हटा दिया गया था। यह निर्णय मुकाम में महासभा और समाज की बैठक में लिया गया था। जाति समाज के बाहर विवाह करने पर बिश्नोई रत्न की उपाधि भी वापस लेने का निर्णय हुआ था और कुलदीप बिश्नोई ने संरक्षक का पद छोड़ दिया। देवेंद्र बूड़िया और कुलदीप बिश्नोई के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। एफआईआर आदमपुर थाने में दर्ज की गई, जिसे कुलदीप बिश्नोई का गढ़ माना जाता है।