scriptट्रेन के आगेे आकर मार्शल ट्रेनर ने की आत्महत्या | Marshall Trainer commits suicide after coming out of the train | Patrika News
सूरत

ट्रेन के आगेे आकर मार्शल ट्रेनर ने की आत्महत्या

पुलिस ने उसके कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया

सूरतSep 20, 2018 / 12:32 pm

Sanjeev Kumar Singh

surat

ट्रेन के आगेे आकर मार्शल ट्रेनर ने की आत्महत्या

सूरत.

पांडेसरा-डिंडोली रेलवे ट्रेक पर बुधवार सुबह एक युवक ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसके कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें उसने मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी है। मंगलवार को उसने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाया था।
पुलिस के अनुसार मूल रूप से पोरबंदर निवासी भरत मनु कोडियार (२०) भेस्तान फायर स्टेशन में मार्शलों को ट्रेनिंग देता था। मंगलवार रात वह कमरे से कहीं चला गया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने चीफ फायर ऑफिसर वसंत पारीख को इसकी जानकारी दी। पारीख ने मार्शलों से उसके कमरे की जांच करवाई। उन्हें सुसाइड नोट मिला। बुधवार सुबह डिंडोली ब्रिज के नजदीक भरत मनु कोडियार ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है।

बलात्कार के संदिग्ध की खोज जारी
सूरत. दो साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार के मामले में शक के दायरे में आए युवक की खोज जारी है। उधना पुलिस ने बच्ची के पिता द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर संदिग्ध युवक का स्कैच तैयार किया है। पुलिस की अलग-अलग टीमें पूछताछ में जुटी हैं। सोमवार दोपहर बाद घर के बाहर खेल रही दो साल की मासूम लापता हो गई थी। शाम पांच बजे वह रेलवे पटरी के पास झाडिय़ों में बेहोश मिली थी। उसके गुप्तांग और गर्दन पर चोट के निशान थे।

पारडी में जुआ खेलते चार को पकड़ा
वलसाड. पारडी पुलिस ने औरवाड़ गणेश मण्डल पर छापा मारकर चार लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा। उनके पास से 32 हजार से ज्यादा का माल जब्त किया गया।
वलसाड जिले में गणपति उत्सव के दौरान मण्डल में जुआ खेलने और शराब का सेवन करने पर प्रतिबंध लगा है। इसके बावजूद पारड़ी के औरवाड़ में स्थित गणपति मण्डल में जुआ खेलने की सूचना मिलने पर पारड़ी थाना पुलिस ने छापा मारकर चार लोगों को पकड़ लिया। उनके पास से नकद 17 हजार, 590 रुपए और मोबाइल मिलाकर 32 हजार, 500 से अधिक का माल जब्त किया। पकड़ गए जुआरियों में अनिल श्यामजी देवीपूजा, मयूर महेश पटेल, मनीष दुर्लभ और वीरू राजेश जादव हैं। चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Hindi News/ Surat / ट्रेन के आगेे आकर मार्शल ट्रेनर ने की आत्महत्या

ट्रेंडिंग वीडियो