हाल ही में गिरफ्तार किए गए प्रवीण मालवीया ने पूरा राज खोला है। परीक्षा से पहले मालीवाया के पास सकन खड़िया व एक अन्य दलाल का फोन आया। उन्होंने 13 नवंबर को अहिंसापुरी के एक मकान में ले जाकर पर्चा हल कराया। बांसवाड़ा एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि मुख्य सरगना की तलाश कर रहे है। उसके पकड़ में आने के बाद ही जानकारी होगी कि उसके पास पेपर कहां से आया था।
राजस्थान में इन परीक्षाओं में हो चुकी गड़बड़ी
पूर्ववर्ती सरकार में हुई इन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं (शिक्षक भर्ती परीक्षा 2014, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2014, एलडीसी भर्ती परीक्षा 2014 व 2016, एफसीआई वॉचमैन भर्ती परीक्षा 2017, पोस्ट ऑफिस भर्ती परीक्षा 2017, एलडीसी भर्ती परीक्षा 2018, जेल भर्ती परीक्षा 2018, द्वितीय ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018, उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021, आयुर्वेदिक विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा 2021, द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022, राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022) में पेपर लीक, नकल व डमी अभ्यर्थी बैठाने के मामले सामने आ चुके हैं।