scriptबीएसएनएल की नई पेशकश, वंचित प्रतिभाओं को मिलेगा फ्री निशुल्क नेट कनेक्शन | BSNL New Offer Free internet Connection to Underprivileged Talents Student | Patrika News
बांसवाड़ा

बीएसएनएल की नई पेशकश, वंचित प्रतिभाओं को मिलेगा फ्री निशुल्क नेट कनेक्शन

BSNL New Offer : बीएसएनएल की नई पेशकश। वंचित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पढ़ाई में मदद के लिए विद्यार्थी मित्रम् योजना के तहत निशुल्क फाइबर ऑप्टिकल केबल टू होम यानी FTTH ब्रॉडबैंड सेवा देने की पेशकश की है।

बांसवाड़ाJan 26, 2025 / 02:14 pm

Sanjay Kumar Srivastava

BSNL New Offer Free internet Connection to Underprivileged Talents Student
BSNL New Offer : बांसवाड़ा में भारत संचार निगम लिमिटेड ने सेकंडरी और हायर सेकेंडरी स्कूल शिक्षा के वंचित लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पढ़ाई में मदद के लिए विद्यार्थी मित्रम् योजना के अंतर्गत निशुल्क फाइबर ऑप्टिकल केबल टू होम यानी एफटीटीएच ब्रॉडबैंड सेवा देने की पेशकश की है।

तीन छात्राओं को दिए कनेक्शन

भारत संचार निगम लिमिटेड के प्रबंधक एफटीटीएच एके जयसवाल ने बताया कि योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों के लिए निशुल्क मॉडेम इंस्टाल किए जा रहे हैं। इसमें उनके कनेक्शन का एक वर्ष का किराया चयनित भामाशाह वहन करेंगे। बांसवाड़ा शहर में चयनित तीन छात्राओं को कनेक्शन दिए जा चुके हैं, वहीं अन्य विद्यार्थियों और भामाशाहों की सूची बनाई जा रही है। यह योजना सेकंडरी और हायर सेकंडरी स्तर के विद्यार्थियों के लिए ही है, जिन्हें अध्ययन के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता है।

फ्री टीवी का ले सकते हैं लाभ

एके जयसवाल ने बताया कि बीएसएनएल ने अपने एफटीटीएच उपभोक्ताओं के लिए निशुल्क टीवी चैनल योजना भी शुरू की है। इसके तहत जिनके पास एंड्राइड टीवी है, वे गूगल प्ले स्टोर से बीएसएनएल स्कायप्रो एप डाउनलोड कर फ्री टीवी का लाभ ले सकते हैं। इसमें आगे तय दरों पर ओटीटी एवं एवम अन्य चैनल भी लिए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त निगम ने 329 रुपए मासिक और 999 रुपए के तिमाही प्लान भी प्रारम्भ किए हैं।

Hindi News / Banswara / बीएसएनएल की नई पेशकश, वंचित प्रतिभाओं को मिलेगा फ्री निशुल्क नेट कनेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो