– एक लाख से अधिक की चाइनीज डोर के साथ एक गिरफ्तार :
वराछा पुलिस ने खांड बाजार इलाके से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चाइनीज डोर के 119 बॉबिन बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी रोनित पीपरड़ीवाला खांड बाजार इलाके में स्थित अपनी पीपरड़ीवाला मांझा स्टॉल पर अवैध रूप से चाइनीज डोर की बिक्री कर रहा था। उसके बारे में मुखबिर से सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर चाइनीज डोर समेत एक लाख 8 हजार रुपए की जब्त की है।