सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरहरी निवासी कलिंदर राम पिता कचरिया जाति गोंड़ उम्र 35 वर्ष सोमवार को अपने घर से 4 हजार रुपए लेकर धान का बीज खरीदने निकला था।
वह घूमते-घूमते प्रतापपुर से लगे ग्राम मायापुर पहुंचा। यहां वह ठेकेदार द्वारा गांव के सडक़ निर्माण में लगी जेसीबी मशीन एवं सडक़ निर्माण में लगे बड़े उपकरण व रोड किनारे खड़े वाहनों को देखने लगा।
इस पर ठेकेदार के गुर्गों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया। इसके बाद गुर्गों द्वारा उसे जेसीबी मशीन में पूरी रात बांधकर जमकर मारपीट की गई। इसकी जानकारी सुबह उसके घरवालों को मिली तो उसे किसी तरह छुड़ाकर लाया गया।
Video: निगम कमिश्नर ने विधायक सिंहदेव के प्रतिनिधि का किया अपमान! बोलीं- तुम किसी के भी प्रतिनिधि हो, यहां से बाहर निकलो
पीडि़त युवक का है ये कहनायुवक कलिंदर राम का आरोप है कि ठेकेदार तथा कर्मचारियों से बार-बार छोडऩे के लिए कहने पर भी उसे नहीं छोड़ा तथा रातभर उसकी पिटाई की। इस दौरान आरोपियों द्वारा चप्पल में थूक कर भी उसे पीटा गया।
इस घटना से युवक व उसके परिजन सहमे हुए हैं। ठेकेदार के गुर्गों ने युवक व उसके परिजन को यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी है। इधर आदिवासी युवक की बेरहम पिटाई के बाद में पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। लोगों ने ठेकेदार व गुर्गों पर सख्त कार्यवाही की मांग की गई है।
Video: विधायक ने भरी सभा में पटवारी को लताड़ा, बोले- रिश्वत लेते तुम्हें शर्म नहीं आती, एसडीएम से कहा- इसके खिलाफ कार्रवाई करिए
मामले की कराई जाएगी जांचमामला काफी गंभीर है। पीडि़त परिवार को न्याय मिलेगा, लेकिन अभी तक थाने में इसकी शिकायत नहीं की गई है। मामले को संज्ञान में लेते हुए उच्च अधिकारियों से चर्चा कर जांच कराई जाएगी।
किशोर केरकेट्टा, थाना प्रभारी, प्रतापपुर