मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून की सक्रियता अभी कुछ दिन और बनी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार मानसून की मेहरबानी का कारण बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बन रही मौसमी घटनाओं के अलावा समुद्री तूफान हैं। सुलतानपुर के मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी ने बताया है कि आने वाले 24 घण्टों में यूं ही बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है।